Home त्वचा की देखभाल आईब्रों की थ्रैडिंग से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स

आईब्रों की थ्रैडिंग से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स

0

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप करती हैं और इसी मेकअप का एक हिस्सा हैं अपनी आईब्रो को एक सुंदर शेप देना। जिसके लिए महिलाएं थ्रैडिंग करवाती हैं, लेकिन किसी-किसी महिलाओं की स्किन सेंसिटिव होती हैं। ऐसे में थ्रैडिंग के बाद महिलाओं की त्वचा लाल हो जाती हैं और उनमें दाने निकल आते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आइए जानते हैं उन आसान टिप्स के बारे में जिसको आपको थ्रैडिंग करवाने से पहले फॉलो करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – थ्रैडिंग के दर्द और पिंपल्स से ऐसे पाएं छुटकारा

1. चेहरे को पानी से धोएं (Wash the face with water)-

आपको बता दें कि थ्रैडिंग करवाने से पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोकर पोंछ लें। इससे थ्रैडिंग के बाद आपकी त्वचा लाल नहीं होगी और थ्रैडिंग के दौरान दर्द भी कम होगा।

Wash the face with waterimage source:

2. गुलाब जल का प्रयोग (Use rose water)-

ध्यान रखें कि जब भी थ्रैडिंग करवाएं उसके बाद अपने चेहरे को गुलाब जल से धोएं। इससे आपकी त्वचा लाल नहीं होगी और चेहरे पर दाने भी नहीं निकलेंगे।

यह भी पढ़ें – रातों-रात ऐसे पाएं पिंपल्स से छुटकारा

3. मॉइश्चराइजर का प्रयोग (Use Moisturizer)-

आप जब भी थ्रैडिंग करवाएं उसके बाद मॉइश्चराइजर का प्रयोग जरूर करें। इससे चेहरे पर पिंपल्स की समस्या नहीं होगी। इसके अलावा आप दालचीनी की चाय बनाकर भी उसे टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

image source:

4. आइस क्यूब का प्रयोग (Use ice cube)-

थ्रैडिंग करवाने के बाद अपनी आंखों पर आइस क्यूब लगाएं। जिससे इंफेक्शन होने का खतरा नहीं होगा और जलन भी कम होगी।

image source:

यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये जरूरी बातें

5. त्वचा में जलन (skin irritation)-

अगर थ्रैडिंग करवाने के बाद आपकी त्वचा में जलन होती हैं तो ऐसे में आप थ्रैडिंग बनवाने के बाद लगभग 24 घंटों तक उस हिस्से को न छुएं, नहीं तो उस जगह पर पिंपल्स की समस्या हो सकती हैं।

image source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version