Home बालों की देखभाल इन टिप्स को फॉलो कर अपने घने बालों को आसानी से करें...

इन टिप्स को फॉलो कर अपने घने बालों को आसानी से करें मैनेज

0

काले, घने, लंबे बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार – चाँद लगा देते हैं। इनमें कोई भी हेयर स्टाइल अच्छी तरह बन जाता हैं लेकिन आपको बता दें कि इसे मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होता हैं। अगर इनकी सही देखभाल न की जाएं तो ये धीरे – धीरे अपनी खूबसूरती खोकर कमजोर और पतले हो जाते हैं। अगर आपके बाल भी घने हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप अपने घने बालों को मैनेज कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – लंबे और घने बालों को पाने के लिए अपनाएं प्याज के रस के यह 5 उपाय

1. सही हेयर एक्सेसरीज़ और प्रोडक्ट चुनें (Choose right hair Accessories & Product) –

अगर आपके भी बाल घने हैं तो आप हमेशा इलैस्टिक वाले रबर बैंड का इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि इनकी ग्रिप अच्छी होती हैं और ये घने बालों को लंबे समय तक मैनेज करने में मदद करते हैं।

Choose right hair Accessories & Productimage source:

2. हिस्सों में कंघी करें (Comb in parts) –

घने बालों में एक बार में कंघी ना करें। हमेशा इन्हें अलग – अलग सेक्शन्स में बांट कर कंघी करें। इसके अलावा अगर आप कोई हेयर प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करती हैं तो भी ऐसा ही करें। इससे आपके बाल आसानी से मैनेज होंगे और फ्रिज़ीनेस की समस्या भी नहीं होगी।

image source:

यह भी पढ़ें – घने व लंबे बालों को पाने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपाय

3. शैम्पू का कम इस्तेमाल करें (Use less shampoo) –

मोटे, घने बालों में शैम्पू का कम इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक बार ही धोना काफी हैं। अगर बीच में जरूरत महसूस होती हैं तो आप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बालों को मैनेज करने में आसानी होगी।

image source:

4. चोटी बनाएं (To make braid) –

ऐसे बालों में कोई भी हेयरस्टाइल अच्छा लगता हैं लेकिन कोई भी हेयरस्टाइल बनाने में काफी समय लगता हैं और संभालना भी काफी मुश्किल होता हैं। अगर आप भी ऐसा ही कोई हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं तो आप बालों की चोटी बनाएं। आप फ्रेंच चोटी, फिशटेल चोटी आदि अलग – अलग लुक ट्राई कर सकती हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – अपने बालों को ग्रे या सफेद होने से रोकने के लिए न खाएं इन चीजों को

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version