Home स्वास्थ्य टमाटर में छुपे हैं स्‍पर्म क्‍वालिटी को बढ़ाने वाले गुण

टमाटर में छुपे हैं स्‍पर्म क्‍वालिटी को बढ़ाने वाले गुण

0

वैसे तो टमाटर का उपयोग हर घरों में खाने में या सलाद के रूप किया जाता रहा है। जिसकी उपयोगिता के बारे में हर कोई जानता है टमाटर का उपयोग जितना हमारे शरीर और त्वचा के लिये उपयोगी माना जाता है। उतना ही ये हमारे जीवन के अधूरे सपने को पूरा करने में भी विशेष भूमिका निभाता है। यदि कोई दपंती काफी लंबे समय से बच्चे चाह रहा है लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह सफल नहीं हो पा रहे हैं तो उन दंपतियों के लिये टमाटर एक रामबाण के समान है। यदि वह पुरूष हर दिन एक कप टमाटर के जूस का सेवन नियमित रूप से रोज करे तो उसकी प्रजनन क्षमता में बढ़ोत्तरी हो सकती है। टमाटर के जूस से स्‍पर्म को बढ़ाने वाले गुए पाये जाते है। जो नपुंसकता की समस्‍या को दूर कर उनके घर पर खुशहाली ला सकते है। आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको टमाटर से होने वाले खास फायदों के बारे में बता रहे है। जिसे जानकर आप भी आश्चर्य कर सकते हैं तो जानें टमाटर का जूस प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में किस प्रकार से उपयोगी है।

1.प्रजनन क्षमता में सहायक
टमाटर में लाइकोपीन नामक तत्व के अलावा लाल रंग के पिग्‍में पाये जाते है। जो टमाटर को लाल रंग देते हैं। जिसका सेवन करने से यह स्‍पर्म को 70% तक बढ़ा देता हैं।

Tomato helps to produce quality sperm6Image Source: boldsky

2. शारीरिक एनर्जी में सहायक
टमाटर के जूस में डीएनए को नुकसान पहुंचाने वाले और स्‍पर्म को विकसित ना करने वाले तत्‍वों को दूर करने की क्षमता होती हैं जिससे पुरूषों को इसका सेवन करते रहने से यह स्पर्म तेजी से विकसित होते हैं। जिसकी सलाह अब डॉ भी देते हैं।

Image Source: googleusercontent

3. नपुंसकता दूर करे
टमाटर का नियमित रूप से रोज सेवन करने से पुरूषों को नपुंसकता से छुटकारा मिलता है। यह शरीर के अंदर एक शक्तिशाली पोषक तत्‍व के रूप में काम करके स्‍पर्म को मजबूत और बेहतर बनाने की क्षमता रखता है।

Image Source: hinditips

4.दिल के लिए अच्छा है
पुरूष प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के अलावा टमाटर का जूस दिल के मरीजों के लिये भी फायदेमंद साबित होता है। इसका सेवन दिल के मरीजों के लिये भी रामबाण के समान है।

Image Source: thehansindia

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version