Home विविध रसोई से न्यू ईयर पार्टी के लिए घर पर बनाएं स्‍ट्रॉबेरी मार्गरिटा

न्यू ईयर पार्टी के लिए घर पर बनाएं स्‍ट्रॉबेरी मार्गरिटा

0

स्‍ट्रॉबेरी एक ऐसा फल जो स्वादिष्ट होने के साथ हर बड़ी-बड़ी पार्टियं की शान बनता है। पार्टियों के समय लोग इससे बनी ड्रिंक पीना ज्यादा पसंद करते है। यह स्वास्थ के लिए भी काफी अच्छा माना गया है इसके अलावा हमारी त्वचा के लिए तो सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार बताया गया है। पर आज हम आपको इसका उपयोग न्यू ईयर  पार्टी में करने के लिए बता रहें हैं। जो लोग एल्‍कोहल लेने के शौकीन नहीं है। उनके लिए स्‍ट्रॉबेरी मार्गरिटा सबसे अच्छा और सबसे खास ड्रिंक साबित हो सकता है। कम समय में जल्दी से तैयार होने वाला स्‍ट्रॉबेरी मार्गरिटा, जिसका सेवन बड़ों के साथ बच्चे भी बड़ी खुशी के साथ करते हैं, तो जानें से बनाने का तरीका…

strawberry-margarita1

यह भी पढ़े : तीखी स्वादिष्ट पनीर जालफरेजी

आवश्‍यक सामग्री –
4 कप बर्फ महीन कूटी हुई, 1 कप कटी हुई स्‍ट्रॉबेरी, 4 चम्‍मच चीनी और 4 चम्‍मच नींबू का रस।

गिलास रिम बनाने के लिए सामग्री –
एक चम्‍मच नमक, एक चम्‍मच नींबू का रस

रिम बनाने का तरीका

सबसे पहले कांच का एक साफ गिलास लेकर उसके किनारे पर नींबू का रस लगा लें। अब एक कटोरे में नमक डालकर फैला लें, फिर इसके ऊपर गिलास को उल्‍टा करके रखे इससे नमक गिलास के किनारे पर चिपका जाएगा। इससे गिलास पर नमक का रिम बन जाएगा। गिलास के आसपास लगे नमक को टिशू पेपर से पोछ लें।

Image Source:

मार्गरिटा बनाने का तरीका-
स्‍ट्रॉबेरी मार्गरिटा बनाने के लिए सबसे पहले इसे काटकर उसे ब्‍लेंडर डालें। इसके बाद इसमें बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ों को भी मिला दें और इन सभी के ऊपर शक्कर डालकर ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसे एक बर्तन में निकालकर नींबू के रस को इसमें डालकर अच्छी तरह से मिलाकर फेंट लें। अब आपका स्‍ट्रॉबेरी मार्गरिटा बनकर तैयार हो चुका है। इस मिश्रण को रिम की हुई गिलास में डालकर सभी को सर्व करें।

Image Source:

यह भी पढ़े : सर्दियों में जरूर खाएं तिल और नारियल के लड्डू

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version