Home विविध फ़ैशन शादियों के इस सीजन में साड़ी के ये 3 स्टाइल जरूर करें...

शादियों के इस सीजन में साड़ी के ये 3 स्टाइल जरूर करें ट्राई

0

भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी पहनना सदियों से एक पारंपरिक परिधान बनी हुई हैं। यह 5 मीटर का एक लंबा कपड़ा होता है, जिसकी आकृति और किनारे तय होते हैं। साड़ी को आप किसी भी तरह के उत्सवों में पहन सकती हैं, जिसमें से शादियां भी एक खास समारोह है। अगर आप भी इस शादी के सीजन में साड़ी ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह से साड़ी पहन सकती हैं।

saree-draping-styles1Image Source:

यह भी पढ़ेः इन 6 फैशन हैक्स से आप भी दिख सकती हैं साड़ी में लंबी

1 लहंगा स्टाइल में साड़ी पहनना
इस साड़ी का डिजाइन काफी आधुनिक होता है, इस तरह से आप साड़ी को साड़ी और लहंगे दोनों का मिश्रण बना सकती हैं। इसमें साड़ी को लहंगे कि तरह पहना जाता है। इतना ही नहीं आजकल लहंगा स्टाइल की साड़ी भी आसानी से मार्किट में उपलब्ध होती है, आप चाहें तो उन साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं।

Image Source:

2 निवी साड़ी को पहनने के तरीके
निवी साड़ी को पहना काफी आसान होता है। यह साड़ी भी काफी प्रचलित है। आप इस तरह से साड़ी को किसी भी उत्सव में पहन सकती हैं। बता दें कि निवी स्टाइल आंध्रप्रदेश का है, जो कि आज पूरे भारत में प्रचलित है।

Image Source:

3 बटरफ्लाई स्टाइल में साड़ी पहनना
बटरफ्लाई स्टाइल में साड़ी पहनने का तरीका एकदम निवी स्टाइल जैसा ही होता है, लेकिन इसमें पल्लू का अंतर होता है। इसमें पल्लू को पतला कर दिया जाता है, जिससे आपके शरीर के मध्य भाग दिखने लगता है। आप इस साड़ी के साथ स्टेटमेंट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसी के साथ जिस साड़ी का पल्लू ज्यादा सजा हुआ रहता है, वही साड़ी इस स्टाइल में ज्यादा सुंदर लगती है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः त्योहारों के इस मौसम में साड़ी के ये 5 स्टाइल जरूर करें ट्राई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version