Home विविध फ़ैशन सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये बूट्स

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये बूट्स

0
स्टाइलिश बूट्स

सर्दियों में हर लड़की ग्लैमरस और हॉट लुक पाना चाहती है और साथ ही ठंड से भी बचना चाहती है। सर्दी के दिनों में हर लड़की को यहीं चिंता सताती है कि वो फुटवियर में ऐसा क्या पहनें जो उनकी ड्रेस के साथ एक दम परफेक्ट लगे।

सर्दियों में गर्म कपड़ों के साथ -साथ गर्म बूट्स भी जरूरत होती है। वहीं बूट्स गर्म होने के साथ – साथ स्टाइलिश भी होने चाहिए ताकि आपकी लुक खराब न हो। अक्सर लड़कियाँ पुराने बूट्स छोड़ कर नए बूट्स खरीदती है। अगर आप स्टाइलिश लुक के साथ बोल्ड भी दिखना चाहती है तो ये बूट्स ट्राई करें। बूट्स को आप हर वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती है। बूट्स भी कई तरह के होते हैं। ऐसे में आज हम आपको स्टाइलिश बूट्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती है।


Image Source: 

यह भी पढ़ें – नोज पियर्सिंग से पहले इन 8 बातों पर जरूर दें ध्यान

1. हाई ये (High boots) –

ये बूट्स आपके लुक को परफेक्ट बनाएगी। आपको बता दें मार्केट में आपको तरह – तरह के रंग और रेंज के मिल जाएंगे। ये सर्दियों में आपको ठंड से बचाएंगे। आप इन्हें कैजुअल लुक या फॉर्मल लुक के साथ भी कैरी कर सकती है।

Image Source: 

2. लॉन्ग बूट्स (Long boots) –

सर्दी के मौसम में आप इन बूट्स को भी अपना सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ – साथ पैरों को भी गर्म रखेंगे। हालांकि से बूट्स सबसे ज्यादा शार्ट स्कर्ट स्किन और टाइट जींस पर मैच करेंगे।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – ऑफिस में पहनती हैं सलवार सूट तो इन बातों का रखें ख्याल

3. लेस अप बूट्स (Lace up boots) –

सर्दियों के फैशन के लिए एक बड़ा ट्रेंड हैं लेस अप बूट्स। इनमें कई विकल्प मौजूद हैं जैसे कि ओवर द नी, बिलो द नी, एंकल लेंथ। लेस अप बूट्स को गर्मियों की सफेद लेसी ड्रेस के साथ लेदर जैकेट या ब्लेजर के साथ पहन सकते हैं। लेगिंग्स, ट्युनिक और पिंट्रेड स्कार्फ के साथ ये शानदार लगते हैं।

Image Source: 

4. कॉम्बैट बूट्स (Combat boots) –

खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस के साथ कॉम्बैट बूट्स पहनें। यह कैजुअल लुक देते हैं। फेमिनिन ड्रेस को थोड़ा टफ लुक कॉम्बैट बूट्स देते हैं।आपको बता दें इस मौसम के लिए बेहद अनुकूल हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – परफेक्ट लुक चाहती है तो चेहरे के अनुसार ही चुने अपने सनग्लासेस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version