Home विविध फ़ैशन गणेश उत्सव के अवसर पर ट्राई करें यह 5 खूबसूरत साड़ियां

गणेश उत्सव के अवसर पर ट्राई करें यह 5 खूबसूरत साड़ियां

0

गणेश उत्सव के पावन पर्व की तैयारियां तो आपने जोर शोर से कर ही ली होंगी, अब बारी आती है कि आप इस अवसर पर क्या पहन रही हैं। हम जानते हैं कि आपने हर चीज की तैयारी कर ली होगी, लेकिन अपने आउटफिट के बारे में अब तक आपने नहीं सोचा होगा।

आप चिंता बिल्कुल ना करें, हम आज आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसी साड़ियों का कलेक्शन लेकर आएं हैं, जो कि आपको आपके लुक को एकदम से बदल देंगे। जानिए इन साड़ियों के बारे में कुछ खास।

1. बनारसी टच –
इस बात को तो आप भी जानते हैं कि बनारसी साड़ी काफी रॉयल लगती है। आप गणेश विर्सजन के खास अवसर में सुनहरे या लाल रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।

sareee1Image Source:

2. ड्यूल टोन साड़ी –
गणेश उत्सव में आप गहरे रंग के शेड की साड़ियां पहन सकती हैं, इस साड़ी में एक कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज का चयन भी आप कर सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ आप पीली साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

Image Source:

3. सॉलिड लाल साड़ी –
हिंदुओं में लाल रंग को काफी खास माना जाता है, ऐसे में आप इस अवसर में कॉटन की लाल साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ ही अपने हाथों में कड़े पहनना बिल्कुल ना भूलें।

Image Source:

4. गहरी शेड वाली साड़ी –
अगर आपके पास ग्रीन कलर की साड़ी है, तो ऐसे में आप इस मिरर इंब्राॅड्री वाला ब्लाउज मैच करके पहन सकती हैं।

Image Source:

5. शीर साड़ी –
आप गणेश उस्तव के दौरान अपने लुक को और भी सुंदर बना सकती हैं, इसके लिए आप नेट की साड़ी पहने तो यह अच्छा रहेगा। इसके साथ आप अपने बालों में गजरा लगा लें और गले में एक हैवी नेकलेस पहने तो आपका लुक काफी अलग लगेगा।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version