Home घरेलू नुस्खे बेकिंग सोडा और ओटमील फेशियल स्क्रब से अपनी त्वचा में पाए निखार

बेकिंग सोडा और ओटमील फेशियल स्क्रब से अपनी त्वचा में पाए निखार

0

हम जानते हैं कि इस फेस्टिव सीजन आपने काफी मस्ती की होगी और अपने परिवार के साथ हंसते गाते हुए त्योहारों को मनाया होगा। लेकिन इन्हीं तीन दिन आपके चीट डेज भी होंगे, जब कि आप कुछ भी खा सकती हैं, और कुछ भी कर सकती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा करने से आपकी त्वचा को कितना नुकसान हुआ होगा?

oatmeal-and-baking-soda-facial-scrub-1Image Source:

आज इस ब्लॉग में आप यह जान जाएंगी कि आप किस तरह घर पर ही फेशियल स्क्रब बना सकती हैं और आसानी से अपने चेहरे की डलनेस को दूर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः इन 5 तरीकों से बेकिंग सोडा आपकी त्वचा को बनाएगा चमकदार

जरूरतमंद सामग्री

  •  बेकिंग सोडा
  •  ओटमील
  •  ताजा क्रीम
  •  ऑलिव ऑयल
Image Source:

इस पेस्ट को बनाने का तरीका

  1.  आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक कटोरे में डाल लें।
  2.  इसके बाद बेकिंग सोडे के बराबर मात्रा में ओटमील भी इसमें मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  3.  आप चाहे तो एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला कर इसमें ताजा क्रीम मिला लें, इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  4.  इसके बाद एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगा लें और अच्छी तरह से मसाज करें।
  5.  इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
Image Source:

स्क्रब में होने वाला ओटमील आपके चेहरे की स्किन टोन को साफ करके, त्वचा की डेड स्किन सेल्स से आपकी त्वचा को राहत देने में मदद करता है। वहीं दूसरी और बेकिंग सोडा हमारी त्वचा को डिटोक्सिफाई करने में और त्वचा की गंदगी को साफ करने में मदद करता है और त्वचा के पोर्स में छिपी गंदगी को भी साफ करने में मदद करते है। ऑलिव ऑयल आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है तो वहीं दूसरी तरह ताजी क्रीम आपके चेहरे में ग्लो लाने में मदद करती है।

यह भी पढ़ेः बेकिंग सोडा के सात मेजिक ट्रिक्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version