Home विविध फ़ैशन दीपिका पादुकोण के साड़ियों के इन कलेक्शन को जरूर करें ट्राई

दीपिका पादुकोण के साड़ियों के इन कलेक्शन को जरूर करें ट्राई

0

दीपिका पादुकोण के अभिनय की दीवानी होने के साथ ही हम लड़कियां उनके फैशन सेंस की भी दीवानी हैं, ऐसे में अगर आप भी उनकी दीवानी है तो आप उनकी इस दीवानगी को किसी दोस्त की शादी या फिर यूं कहें खुद की शादी पर दिखा सकती हैं। आइए जानें कि दीपिका के साड़ी कलेक्शन में से कौन सी साड़िया आपके वॉर्डरोब में होना जरूरी है।

यह भी पढ़ेः पार्सियन कलेक्‍शन में कुछ इस तरह दिखीं दीपिका पादुकोण

1 ब्लैक साड़ी
अगर आप किसी फक्शन में जा रहीं है या आपकी शादी होने जा रहीं हैं तो ऐसे में आप ब्लैक कलर की साड़ी खरीदना कभी ना भूलें। यह आपके लुक को फॉर्मल बनाने के साथ ही ट्रेडीशनल भी लगती है। आप चाहें तो ब्लैक रंग की इस साड़ी में अपने आंखों का मेकअप स्मोकी भी कर सकती हैं।

deepika-with-saree1Image Source:

2 शीर साड़ी
अगर आप अपने लुक को ज्यादा लाउड नहीं बनाना चाहती हैं या फिर डार्क लिपस्टिक या हैवी गेटअप नहीं रखना चाहती हैं, तो आप आसानी से इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं। यह साड़ी आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के साथ ही सुंदर लुक देने में भी मदद करती है।

Image Source:

3 पिंक साड़ी
अगर आप ऑफबीट साड़ी तलाश रहीं हैं तो दीपिका की यह पिंक साड़ी आपके कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए। आप इस साड़ी को मेहंदी या हल्दी जैसे छोटे मोटे फक्शन्स में आसानी से पहन सकती हैं।

Image Source:

4 येलो साड़ी
आप चाहें तो दीपिका की तरह इस रंग की साड़ी में सेक्सी और प्यारी दिख सकती हैं। इसलिए आपके वॉर्डरोब में येलो रंग की साड़ी का होना काफी जरूरी है।

Image Source:

5 शीर व्हाइट साड़ी
यह साड़ी आपके लुक को प्यारा बनाने में काफी मदद करती है। आप भी इस साड़ी को एक बार जरूर ट्राई करें। हालांकि कई सुहागन महिलाएं सफेद रंग की साड़ियां पहनने से कतराती हैं, लेकिन आज-कल की मॉर्डन ख्यालों वाली महिलाएं ऐसा नहीं सोचती हैं, और उनके कलेक्शन में यह जरूर होती हैं।

Image Source:

6 लेस रेड साड़ी
इस तरह की लेस वाली साड़ी के साथ आप फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज पहन सकती हैं, इस तरह के ब्राइट रंगों में दुल्हने काफी अच्छी लगती हैं। आप चाहें तो किसी और रंग की डार्क साड़ी भी पहन सकती हैं।

Image Source:

7 नेट साड़ी
नेट साड़ी का चलन कभी पुराना ही नहीं होता, यह कुछ समय के लिए फैशन से हटकर फिर फैशन ट्रेंड बन जाता है। आप चाहें तो नेट की साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। आप अपने वॉर्डरोब में दो तरह की नेट की साड़ियां जरूर रखें।

Image Source:

8 ब्राइडल साड़ी
शादी के बाद आपके ब्राइडल कलेक्शन में एक ना एक ब्राइडल साड़ी तो जरूर ही होगी, जो कि आपके लुक को चार्मिंग बनाने में मदद करती है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः इन 4 कारणों की वजह से युवा लड़कियों की रोल मॉडल हैं दीपिका पाडुकोण

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version