Home बालों की देखभाल इस हेयरपैक से बालों को लंबे व शाइनी बनाने के साथ ही...

इस हेयरपैक से बालों को लंबे व शाइनी बनाने के साथ ही डैंड्रफ को कहें बॉय-बॉय

0

सुंदर, सुनहरे और काले बाल, इस तरह की खूबसूरती तो हर कोई चाहता है और इसी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए लड़कियां ना जाने कितने तरह के उपायों को भी आजमाती हैं। लड़कियां बालों को चमकदार और घना बनाए रखने के लिए महंगे से महंगे शैम्पू का उपयोग करके इनमें निखार लाने का भरसक प्रयास करती है, पर इसके परिणाम अक्सर शून्य ही देखने को मिलते है। इसके साथ ही इन प्रॉडेक्ट का उपयोग करने से बालों को भयंकर परिणामों से भी होकर गुजरना पड़ता है। इससे बालों में डेंड्रफ का बढ़ना और जड़ का कमजोर होकर, बालों को झड़ना प्रमुखता से देखा जाता है। बालों में रूसी के बढ़ने की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। यदि आप भी बालों की इन समस्या से परेशान हैं तो आज हम बता रहें हैं इसे दूर करने के खास उपाय.. घर पर बने इस हेयर पैक का इस्तेमाल करके आप जल्दी ही बालों की हर की समस्या से छुटकारा पा सकती है।

यह भी पढ़े – रूसी से राहत पाने के लिए इन उपायों का करें उपयोग

इसे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

  • मेथी के दाने – 3-4 चम्मच
  • नींबू का रस – 3 बड़े चम्मच
  • दही – 2 बड़े चम्मच
  • नीम या आंवला का पाउडर – 1 बड़ा चम्मच

इसे लगाने और बनाने का तरीका

  •  सबसे पहले मेथी के दानों को एक कटोरी में पानी डालकर रात भर भिगोने के लिए रखें।
  •  सुबह इन दानों को पीसकर इसमें आंवला पाउडर, 3 बड़े चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दही को मिला कर अच्छे से एक मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों की जड़ो पर लगाते हुए कुछ देर तक मालिश करें। फिर किसी कपड़े से सिर को कवर करने के बाद कुछ समय तक इसे लगे रहने दें।
remedy-for-dandruff1Image Source:
  • बालों में इस हेयर पैक के सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें और इस हैयरपैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार अवश्य रूप से करें। जल्द ही आपको बालों का सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी पढ़े – इन 10 आसान तरीकों से बनाएं बालों को चमकदार व मुलायम

इन मिश्रण के अलावा आप पानी के साथ बेकिंग सोडे को मिलाकर भी बालों में इसका उपयोग कर सकती है। रूसी से छुटकारा पाने का ये भी एक खास उपचार है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version