Home स्वास्थ्य सेहत की देखभाल पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये होम मेड टिप्स

पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये होम मेड टिप्स

0

गर्मी का मौसम चल रहा है। इस मौसम में सबसे ज्यादा हानि आपकी त्वचा को होती है। इस मौसम में आपके चेहरे तथा अन्य शारारिक भागों पर धूल, धूप तथा प्रदुषण का बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जहां तक चेहरे तथा अन्य अंगों की बात है तो उन्हें तो हम जैसे तैसे गर्मी के नकारात्मक प्रभावों से बचा लेते हैं। लेकिन हमारे पैरों पर इन चीजों का प्रभाव लगातार पड़ता रहता है। गर्मी के मौसम में सभी ओपन फुटवियर का ही यूज करती हैं। इस कारण आपके पैरों को धूप और धूल से ज्यादा हानि पहुंचती है। आज हम आपको यहां पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ होम मेड टिप्स बताने जा रहें हैं। जिनकी सहायता से आप अपने पैरों को घर पर ही साफ तथा सुंदर बना सकती हैं।

सुंदर पैरों के लिए टिप्स –

1- नींबू के रस का करें यूज

नींबू के रस का करें यूज Image source:

इसके लिए आप गुनगुने पानी से कोई बड़ा बर्तन भर लें। अब इस पानी में नींबू का कुछ रस डाल दें। इसके बाद आप इस पानी में कुछ देर तक अपने पैरों को डाल कर आराम से बैठी रहें। कुछ समय बाद आप अपने पैरों को निकाल कर उनको अच्छे से रगड़ कर धो लें। इस होम मेड तरीके से आपके पैरों की गंदगी साफ हो जाएगी तथा पैरों पर नया निखार आने लगेगा।

2- शहद का करें प्रयोग

Image source:

यदि आपके पैरों की स्किन में रूखापन ज्यादा है। तो आप अपने पैरों पर शहद को लगा कर उससे मसाज कर लें। इसके बाद गुनगुने पानी में करीब 20 मिनट पैर डालकर बैठे और उसके बाद पैरों को अच्छे से रगड़ कर धो लें।

यह भी पढ़ें – पैरों को निखार देने के लिये करें मिल्‍क पैडीक्‍योर, जानें तरीका

3- यूज करें चीनी स्क्रब

Image source:

आप अपने पैरों की खूबसूरती को चीनी के स्क्रब से भी बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आप कुछ मात्रा में चीनी लेकर उसमें थोड़ा पानी मिला दें। अब आप इस मिश्रण से अपने पैरों पर स्क्रब कर लें तथा 20 मिनट के लिए गुनगुने पानी में अपने पैरों को डाल दें। इस होम मेड तरीके से आपके पैर काफी खूबसूरत तथा साफ हो जाते हैं।

4- करें संतरें के रस का यूज

Image source:

गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण आपकी स्किन में जलन होने लगती हैं। इस अवस्था में संतरे का रस बहुत प्रभावकारी होता है। आप संतरें के रस की कुछ मात्रा लेकर अपने पैरों पर लगाएं तथा जब यह सूख जाएं तो आप अपने पैरों को रगड़ कर धो लें। ऐसा करने पर आपके पैरों में नई चमक आ जाएगी तथा उनकी जलन भी खत्म हो जाती है। इस प्रकार से यदि आप हमारे द्वारा बताये गए ये होम मेड टिप्स अपनाती हैं। तब आपके पैर खूबसूरत तथा सुंदर बन जाते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version