Home स्वास्थ्य मलेरिया से लड़ने में प्रभावी हैं यह जड़ी बूटियां

मलेरिया से लड़ने में प्रभावी हैं यह जड़ी बूटियां

0

मलेरिया एक ऐसी संक्रामक बीमारी है, जिसमें मतली, ठंड लगना, उल्टी, थकान, सिरदर्द, बुखार और मांसपेशियों में दर्द के लक्षण दिखाई देते हैं। अगर आपको भी यह सारे लक्षण देखने को मिलें तो ऐसे में आप अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी जड़ी बूटियों के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप मलेरिया से राहत पा सकती हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल इस तरह एनीमा की बीमारी में है फायदेमंद

1 चिरायता

चिरायता का वैज्ञानिक नाम सर्तिया ऑरोग्राफिस पैनिकुलटा है। यह जड़ी बूटी मलेरिया के बुखार को कम करने में माफी प्रभावी होती है। इससे उपचार करने के लिए आप 15 ग्राम चिरायता को एक गिलास पानी में डालकर इसमें लौंग और एक छोटी दालचीनी मिलाकर उबाल लें। इसके बाद आप इस पानी का सेवन सुबह और शाम के समय करना शुरू कर दें। इससे आपको कुछ ही दिनों में मलेरिया से राहत मिल जाएगी।

Image Source:

2 कटकरंज

इस नुस्खे को आजमाने के लिए आप कटकरंज के बीज ले लें। इसके बाद एक कप पानी में 6 ग्राम इसके बीज डालकर उबाल लें। इस पानी का सेवन बुखार चढ़ने से दो घंटे पहले और बुखार उतरने के दो घंटे बाद करें।

Image Source:

यह भी पढ़ेः मुंहासों की बीमारी घरेलू उपायों से हारी

3 धतूरा

धतूरा के पत्ते मलेरिया का उपचार करने में काफी प्रभावी होते हैं। इन पत्तों को पीसकर आप इसका सेवन गुड के साथ कर लें। आप चाहें तो इनकी छोटी-छोटी गोलियां भी बना सकती हैं। यह गोलियां बुखार को चढ़ने से रोकती है। इसलिए आप इसका सेवन बुखार चढ़ने से पहले ही करें।

Image Source:

4 आर्टेमिशिया एन्नुआ

इस जड़ी बूटी को स्वीट व्रमवुड के नाम से भी जाना जाता है। इसको थोड़ी देर पानी में रख लें और फिर छानकर इस पानी का सेवन कर लें।

Image Source:

यह भी पढ़ेः बीमारी के दौरान किस प्रकार दिखें खूबसूरत

5 इमली

एक गिलास पानी में 2 चम्मच इमली को उबाल लें। अब उबले हुए पानी को छानकर इसका सेवन करें। इससे मलेरिया दूर हो जाएगा।

Image Source:

6 तुलसी

तुलसी के पत्तों को पीसकर इसमें एक चुटकी काली मिर्च पाउडर डालकर इसका सेवन करें। इससे बुखार कम हो जाएगा।

Image Source:

यह भी पढ़ेः जानें पैरों में बदलाव किस बीमारी को ओर इशारा करता है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version