Home विविध रसोई से उत्तराखंड की प्रसिद्ध बाल मिठाई

उत्तराखंड की प्रसिद्ध बाल मिठाई

0

मिठाई का नाम लेते ही वैसे ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन आज आपके लिए हम जिस खास मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं उसको खाने के बाद अगर बार-बार खाने को मन ना ललचाए तो कहना। इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। यह मिठाई उत्तराखंड की मशहूर बाल मिठाई है। आपने अगर इसका नाम सुना है या पहले कभी खाया है तो आपको इसके स्वाद के बारे में हमें बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपने इसे पहले कभी नहीं खाया है तो जान लें इसे घर पर बनाने की आसान विधि…

Uttarakhand famous Bal Mithai1Image Source: wikimedia

एक नज़र

  • रेसिपी : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 4 – 6
  • समय : 1 से 1.5 घंटे
  • मील टाइप : वेज स्वीट
Image Source: blogspot

बाल मिठाई बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • पिसी हुई चीनी- 500 ग्राम
  • बिना पिसी चीनी- 500 ग्राम
  • खोया/मावा- डेढ़ किलो
  • टेट्रिक एसिड- 10 ग्राम
  • दूध- आधा कप
  • खसखस (पोस्ता के दाने)- 50 ग्राम
  • घी, चिकनाई के लिए- आधा चम्मच
  • पानी- 1 लीटर
Image Source: yohyoh

बाल मिठाई को बनाने विधि
चाशनी के लिए सबसे पहले गैस पर कड़ाही में चीनी, टेट्रिक एसिड और पानी डालकर धीमी आंच पर उबालें। फिर जब चीनी घुल जाए तो इसमें दूध डाल दें। ध्यान रहे कि जैसे ही दूध डालेंगे तो उसमें से फेन उठेगा। फिर खराब फेन को चम्मच से निकाल दें। अब चाशनी को तब तक पकाएं, जब तक यह गाढ़ी न हो जाए और इसे चम्मच से गिराकर देखें। ध्यान रखें कि यह धागे जैसी ना हो। अब कड़ाही से आधी चाशनी निकाल कर दूसरे बर्तन में रख लें। अब चॉकलेट बर्फी बनाने के लिए चाशनी वाली कड़ाही में मावा और चीनी पाउडर डालें और धीमी आंच पर चॉकलेटी रंग होने तक इसे भूनें। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो एक गहरे तले की थाली पर चिकनाई लगाकर मिश्रण को इसमें फैला दें। फिर ठंडा होने के बाद इसे चौकोर या मनचाहे बर्फी के आकार में इसे काट लें। अब इसके बाद बाल दाना बनाने के लिए बची हुई चाशनी को गैस पर गर्म करें और इसमें खसखस डालें। फिर जब ये चाशनी में अच्छी तरह लपट जाएं तो इन्हें प्लेट पर निकाल लें। अब उसके बाद बर्फी को बाल दाने में रोल कर लें। तो लीजिए तैयार है आपके लिए उत्तराखंड के अलमोड़ा की फेमस बाल मिठाई। अब इसको सर्व करें।

Image Source: natgeotraveller

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version