Home घरेलू नुस्खे वॉशिंग पाउडर में नमक डालकर कपड़े धोने से कपड़े होंगे चमकदार

वॉशिंग पाउडर में नमक डालकर कपड़े धोने से कपड़े होंगे चमकदार

0

घरों में कपड़े धोने की बात आए तो सबसे पहले हर किसी का नाक-भौंह सिकोड़ने लगता है। क्योंकि इसमें मेहनत ज्यादा होने के बाद भी कपड़े निखर कर ना आए तो पूरी मेहनत बेकार हो जाती है, ज्यादातर जींस या सफेद रंग के कपड़ों में काफी मेहनत लगती है। हम भले ही महंगे से महंगे मिलने वाले डिटर्जेंट पाउडर का यूज करे पर इस के बाद भी कपड़े ठीक से साफ नहीं हो पाते हैं। कपड़े धोते समय यदि उन्हें सही ट्रीटमेंट दे दिया जाये तो आपकी हर तरह की मुश्किले आसान हो सकती है।

सफेद व कलरफुल कपड़ों को चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स…

1. नमक-
कपड़ों में नई जान डालने के लिए आप जब भी जींस या कलरफूल कपड़ो को धोने के लिए बैठें, तो सबसे पहले इन कपड़ो को धोने से पहले नमक के पानी में एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें। फिर कपड़े धोने वाले पाउडर से साफ करें। इससे कपड़ो का रंग नहीं निकलेगा, बल्कि कपड़ो का रंग पक्का हो जायेगा साथ ही कपड़ें जल्द ही साफ होंगे।

washing tips1Image Source:

2. काली मिर्च –
यदि आप मशीन में कपड़े धो रहे है तो कपड़ों को मशीन पर डालने से पहले डिटर्जेंट पाउडर के साथ काली मिर्च के दानों को डाल दें। इससे डार्क कपड़ो का रंग और भी अधिक चटक हो जायेगा। कपड़ों में नई जान आ जायेगी।

Image Source:

3. सेंधा नमक –
यदि आप सूती कपड़ों को पहली बार धोने जा रहे है तो उन्हें धोने से पहले एक बर्तन में सेंधा नमक डालकर भिगों कर रख दें। इसमें थोड़ा सा सोड़ा भी मिला दें। इससे रंग नहीं उतरेगा, साथ ही कपड़े साफ और चमकदार हो जाएंगे।

Image Source:

4. बेकिंग पाउडर के साथ अमोनिया –
सफेद कपड़ों के चमकदार बनाने के लिए उन्हें विनेगर, बेकिंग पाउडर के साथ अमोनिया डालकर पानी में मिलाये और इसमें सफेद कपड़ों को 15 मिनट तक भिगों कर रख दें, इसके बाद उन्हें वॉश करें।

Image Source:

5. नींबू का रस –
कपड़े में लगे पसीने के दाग को साफ करने के लिए नींबू के रस का उपयोग करें, इससे दागों से जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा।

Image Source:

6. बेकिंग पाउडर और सोड़ा –
कपड़ों के रंग के साथ उनकी लंबी उम्र करने के लिए आप डिटर्जेट पाउडर में 1 चम्मच बेकिंग पाउडर और सोडा मिलाकर कपड़ों को 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें, इसके बाद वॉश करें। इससे कपड़े जल्द ही साफ होते है और उनकी शाइन बनी रहती है।

Image Source:

7. सफेद विनेगर में नींबू का रस –
कपड़ों के लंबे समय तक नए बनाए रखने के लिए आप सफेद विनेगर में नींबू का रस मिलाकर कपड़ों को भिगों दे। इसके बाद वॉश करें। इससे कपड़े लंबे समय तक नए लगेगें।

Image Source:

8. चाय या काफी –
डार्क कलर के कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए आप बिना शक्कर वाली स्ट्रांग चायपत्ती या काफी पाउडर को वॉश करने के दौरान मिला दें। इसके बाद आपके कपड़े काफी अच्छी तरीके से साफ हो जाएंगे।

Image Source:

9. टाटर्र क्रीम –
सफेद कपड़ों में ब्राइटनेस लाने के लिए पानी में 2 बड़े चम्मच टाटर्र क्रीम को पानी के साथ मिलाकर, उनमें कपड़े डाल दें। फिर कम पाउडर से धो लें।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version