Home विविध रिलेशनशिप टिप्स तलाक की वजह बनते अजीबो गरीब कारण

तलाक की वजह बनते अजीबो गरीब कारण

0

शादी के बाद की जिंदगी में आपने पति पत्नि के बीच की नोक झोंक तो सुनी होगी पर यह तलाक का रूप ले ले तो यह लड़ाई बाहर वालों के लिये भी तमाशा बन जाती है। जिसमें दोनों पक्ष अपने अंह के सामने झुकना पसंद नही करते। कहीं तो तलाक की समस्या आपसी लड़ाई या तकरार की ना होकर अपनी बढ़ती मांग को लेकर होती है जिससे दोनों के बीच जल्द ही तलाक हो जाता है। पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारें में बता रहे है जो सुनने में तो रोमांचक हैं पर बनी है दोनो जोड़ो की तलाक की वजह, तलाक की इन वजहों को जानकर हो सकता है कि आपको अजीब लगे। पर सच यही है कि इन छोटी छोटी वजहों से ना जाने कितने जोड़े अलग हुए है

शादी के बाद की जिंदगी मेंImage Source: https://1p28882dv9y9dmqgk1rr80vcv8.wpengine.netdna-cdn.com/

एलर्जी के कारण-
आपने एलर्जी के बारें में तो सुना ही होगा ये बीमारी किसी को भी हो सकती है चैहे वो लड़का हो या लड़की क्योकि एलर्जी बाहरी प्रदूषण के चलते हो सकती है जिससे लगातार छींक आती रहती है। किसी को खाने से तो किसी को पसीने से तो किसी को फलों का सेवन करने से अब ये बाते तलाक तक पहुच जाये तो है ना हैरानी की बात…

Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

दोस्तों की यारी बनी तलाक की बीमारी-
जी हां कही कही ज्यादा यराना भी आपके लिये खतरे का कारण बन जाता है। हो सकता है कि आपके पार्टनर को आपके दोस्त के साथ उठना बैठना पंसंद ना हो और आप लगातार उसी के साथ यारी निभाते देखे जाते है। जो बाद में लड़ाई झगड़े के सीधे तलाक की वजह बन जाती है।

Image Source: https://www.wefornewshindi.com/

बाथरूम में घंटों बिताना-
वैसे तो बाथरूम में फंसे रहने पर हर घर में दिक्क्त का सामना करना पड़ता है क्योकि सुबह का समय सबके लिये जरूरी होता है खास तौर पर दोनों जॉब पर हो तो काफी किल्लत झेलनी पड़ती है और जब किसी का पार्टनर बाथरुम में ज्यादा समय व्यतीत करने की आदत वाला हो तो घर पर कलह के सिवा कुछ नही हो सकता पर यह झगड़ा जब रगड़ा बन तलाक तक पहुंच जाये तो फिर बाथरूम ही इसकी वजह बन सकती है।

Image Source: https://www.usnews.com/

शारीरिक संबंधों के लेकर-
कई बार दोनो के बीच शारीरिक संबंधों के लेकर झगड़े होते है जिसमें एक की खुशी ना होने से दोनों में काफी तनाव पैदा होने लगता है जो बाद में तलाक का रूप ले लेता है। शारीरिक संबंधो के समय अति सक्रियता और उदासीनता, दोनों ही वजहें तलाक का कारण बन सकती हैं

Image Source: https://images.jagran.com/

झूठ के कारण –
कई बार दोनो के बीच झूठ दूरियो का कारण बन जाते है। कई सालों का छिपा झूठ जब सामने आता है तो पुरानी यादे फिर ताजा हो तलाक का कारण बन जाती है।

Image Source: https://www.marriageworks.us/

खर्राटों की आवाज-
सोते समय पति के लगातार आती खर्राटों की अवाज भी तलाक का कारण बन जाती है। इसके तो कई मामले देखे भी जा चुके है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version