Home विविध रिलेशनशिप टिप्स पुरुषों में क्यों गिर रहा है सेक्स लाइफ का स्तर

पुरुषों में क्यों गिर रहा है सेक्स लाइफ का स्तर

0

आज के जमाने में पैसा कमाने की जिद ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है। हर कोई पैसे कमाने के पीछे पागल हो गया हैं। लोग पैसा कमाने और अपना लाइफस्टाइल बदलने में इतने व्यस्त हो गए हैं कि इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार होते हैं। यहां तक कि वह पैसा कमाने की जिद में अपना खाना-पीना भी छोड़ देते हैं। जिसका असर उनके स्वास्थ पर पड़ता है।

Businessman multitaskingImage Source: https://naukawpolsce.pap.pl/

यह बात भले ही कुछ लोगों के लिए मजाक हो, लेकिन बदलते लाइफस्टाइल के कारण पुरुष अपनी सेक्स लाइफ को भी बर्बाद कर रहे हैं। दरअसल काम और पैसा कमाने की दौड़ में होने वाले तनाव से वह अपने पार्टनर को खुश रखने में कहीं ना कहीं नाकामयाब हो रहे हैं साथ ही वह बेहतर परफॉर्म भी नहीं कर पाते, जिसके कारण महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पाती या फिर उनको गर्भधारण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Image Source: https://www.svatboteka.cz/

ऐसे तो मार्केट में कई तरह की दवाइयां उपलब्ध है, जिनका सेवन कर आप इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं। लेकिन आप खुद सोचिए आप कब तक दवाइयों पर निर्भर रहेगें, इसके पीछे के असली कारण को क्या आप नहीं जानना चाहते, तो चलिए आज हम आपको बताते है इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण।

Image Source: https://d152j5tfobgaot.cloudfront.net/

बहुत ज्यादा पाने की लालसा
अपने कॅरियर में ज्यादा पाने की चाहत में पुरुष किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। वह इसी रेस में लगे रहते हैं कि उन्हें सबसे आगे निकलना है। लेकिन वह इस बात से अंजान होते हैं कि इस रेस में आगे निकलने के कारण वह अपना सब कुछ खो रहें हैं।

Image Source: https://i.investopedia.com/

बैड फूडिंग हैबिट्स
जिन्दगी में कुछ पाने के जूनून में पुरुषों के खाने पीने का ढंग दिनों दिन गिरता जा रहा है। पैसे की रेस में वह अपने खान पान पर कुछ खास ध्यान नहीं देते या फिर जंक फूड का सेवन अधिक करने लग जाते हैं,  जिससे उनका शरीर दिन प्रतिदिन कमजोर होता जाता है।

Image Source: https://rack.1.mshcdn.com/

ड्रिंकिंग और ड्रग्स का सेवन
धूम्रपान, ड्रग्स और ड्रिंकिंग जैसी खराब आदतों के कारण कई लोग अपना सब कुछ खो चुके हैं। इन गलत आदतों की वजह से लाखों लोगों का घर बर्बाद हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं इनका सेवन करने से पुरुष के स्पर्म काउंट भी काफी कम हो जाते हैं।

Image Source: https://cdn.slike.hr/

तनाव
तनाव एक ऐसी वजह है जो इंसान को अंदर से खोखला कर देता है। हर इंसान को किसी ना किसी कारण तनाव होता ही है। तनाव के कारण दिमाग कुछ करने को तैयार नहीं हो पाता। जब इंसान किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचने लगता है तो उसे इस बीमारी की लत लग जाती है। ऐसे में उनका जीवन बेकार होना स्वभाविक होता है। इसी कारण उनकी सेक्स लाइफ भी बुरी तरह प्रभावित होती है।

Image Source: https://www.stephtheinsurancegirl.com/

काम करने का समय निश्चित नहीं
जल्दी सफलता पाने के लिए या फिर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में पुरुष आजकल काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं। वह काम के चक्कर में अपना सब कुछ गवां बैठते हैं। काम करने का निश्चित समय ऐसे तो आठ घंटे का होता है। लेकिन पैसे के चक्कर में पुरुष ओवर टाइम करके अपने जीवन के पलों को जीना ही भूल जाते हैं। कभी कभार तो अपना टारगेट पूरा करने के लिए वह अधिक समय तक काम करने लगते है। इस कारण वह अपने परिवार और पत्नी के साथ कुछ समय नहीं बिता पाते और इसी कारण आपकी सेक्स लाइफ भी प्रभावित होने लगती है।

Image Source: https://i.dailymail.co.uk/

गैजेट
गैजेट ने हमारी लाइफ जितनी आसान बना दी है, उतनी ही बिगाड़ कर भी रख दी है। ज्यादतर पुरुष सारे-सारे दिन गैजेट में ही लगे रहते हैं। इस कारण उन्हें अपने पार्टनर की जरा सी भी फिक्र नहीं होती। वह गलत ढ़ग से अपने पार्टनर के सामने पेश आते हैं। कई-कई बार तो ऐसा भी होता है कि वह मोबाइल में चैट करते करते ही सो जाते हैं, जिस कारण शरीर में दर्द होने लगता है।

Image Source: https://cos.h-cdn.co/

सही जीवनशैली ना होना
जिन पुरुषों की जीवनशैली काफी बेकार होती है, वह कभी अपने स्वस्थ जीवन की कामना नहीं करते, लेकिन वह ऐसा ना ही करें, उनके लिए यहीं बेहतर है। अगर उन्हें अपनी जीवनशैली सही तरीके से चलानी है तो इसके लिए उनको काफी प्रयास करने की आवश्यकता है।

Image Source: https://cdn1.theodysseyonline.com/

अश्लील फिल्में देखना
अगर कोई पुरुष अश्लील फिल्मों को ज्यादा देखता हैं तो वह हर पल सेक्स और रोमांस के बारे में ही सोचता रहता है। इस कारण उनकी निजी जिन्दगी पर भयानक प्रभाव पड़ता है। वह अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते, जिस कारण उनकी सेक्स लाइफ काफी प्रभावित होती है।

Image Source: https://qudrat.com.pk/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version