Home घरेलू नुस्खे टूथपेस्ट से घर बैठे ही पाएं सुंदर और सुडौल नाक

टूथपेस्ट से घर बैठे ही पाएं सुंदर और सुडौल नाक

0

अक्सर देखा जाता है कि जिन लड़कियों की नाक लंबी और खासकर मोटी होती है, ऐसी नाक चेहरे की सुंदरता को कम कर देती है। ऐसी लड़किया अपनी लंबी-बड़ी नाक से छुटकारा पाने के लिए कई उपचार करती हैं। लड़कियां अभिनेत्रियों के समान नाक की पाने के लिए महंगी से महंगी सर्जरी करावकर उसे सही आकार में लाने का प्रयास करती हैं। पर क्या आप जानती है कि बिना किसी सर्जरी के भी आप अपनी नाक को मनचाहा आकार प्रदान कर सकती है। इसके लिए आपको किसी महंगे संसाधन का उपयोग करने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे एक टूथपेस्ट की सहायता से आप अपनी नाक के आकार को सही कर सुंदर बना सकती हैं। तो जानें किस तरह से नाक को छोटा करने के लिए करें टूथपेस्ट का उपयोग…

image source:

जी हां, नाक के आकार को सही करने की समस्या का समाधान आपके घर पर ही मौजूद है। आपको बता दें कि जिस तरह से टूथपेस्ट दांत की सफाई कर हर तरह की गंदगी को साफ कर देता है उसी तरह से यह हमारी नाक के शेप को भी सुंदरता और सही आकार प्रदान करने में मदद करता है। इसका उपयोग कर आप बिना दर्द के अपनी नाक को मनचाहा आकार प्रदान कर सकती हैं।

इसके लिए आपको इन खास चीजों की आवश्यकता पड़ती है।
• 1 चम्मच टूथपेस्ट
• 1 चम्मच अदरक पाउडर
• 1 चम्मच सेब साइडर बेल

यह भी पढ़ेः- नोज पियर्सिंग पर ऐसे करें मेकअप

image source:

उपयोग करने का तरीका
1. सबसे पहले ऊपर दी गई सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डाले।

2. अब इस मिश्रण को फेशियल ब्रश की सहायता से नाक पर लगाएं।

3. 30 मिनट तक इस मिश्रण को नाक पर लगाकर छोड़ दें।

4. इसके बाद ठंडे पानी से नाक को साफ करें। इसके अलावा आप एक रूई को सेब से सिरके में डुबोकर भी नाक पर लगाते हुए साफ कर सकती हैं। इसके बाद ठंडे पानी से अपनी नाक को साफ कर लें।

यह भी पढ़ेः- नोज रिंग ने बदला अभिनेत्रियों का लुक

5. अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए आप इस तरीके को नियमित रूप से रोज करें। 10 दिन के अंदर ही आपको अंतर नजर आने लगेगा।

कृपया इस बात पर आवश्य ध्यान दें कि इस मिश्रण में अदरक पाउडर का उपयोग होने के कारण त्वचा पर कुछ जलन का अनुभव हो सकता है। यदि ज्यादा जलन हो तो इसे ठंडे पानी से धो लें और अगली बार मिश्रण में अदरक की मात्रा को कम कर लें। इस उपाय को अजमाने के बाद अपने अनुभव को हमारे साथ जरूर साझा करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version