Home बालों की देखभाल जानें अपने बालों से जुड़ी 10 मजेदार बातें

जानें अपने बालों से जुड़ी 10 मजेदार बातें

0

हर कोई अपने बालों की देखभाल करने में लगा रहता हैं। कभी हेयर स्पा, कभी कर्लस या तो कभी उन्हें सीधा करके कूल लगने की सोचता है। लेकिन फिर भी हमारे बाल कभी कभी काफी खराब हो जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि बालों में परेशानियां क्यों होती हैं। आइए आपको बताते हैं बालों से जुड़ी कुछ खास बातें, जिन्हें जानकर आप काफी हैरान हो जाएंगे।

हर कोई अपने बालों की देखभालImage Source: https://es.sensoduo.eu/

1. गर्मियों में बाल काफी जल्दी बढ़ते हैं
गर्मियों का मौसम बालों की ग्रोथ के लिए सबसे ज्यादा अच्छा मौसम है, बाल गर्मियों और उमस भरे मौसम में काफी आराम से बढ़ते हैं। हवा में उमस के बढ़ने से आपके बालों की ग्रोथ काफी अच्छे से होती है।

Image Source: https://cdn1.loxabeauty.com/

2. बालों का झड़ना
क्या आप इस बात को जानते हैं कि एक दिन में आपके 150 बाल गिरते हैं। तो बालों का गिरने का दोष बालों के प्रॉडक्ट्स पर डालने से अच्छा है कि आप सच्चाई जान लें।

Image Source: https://i.huffpost.com/

3. शैम्पू शब्द की खोज
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शैम्पू शब्द और कही नहीं बल्कि हमारे भारत देश में ही बना है। यह एक हिन्दी शब्द चम्पना से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ है मालिश। लेकिन शैम्पू का फॉर्मूला पहले अफ्रीका और अमेरिका में आया था। उन्होंने ही पहले हेयरकेयर पर खोज की थी।

Image Source: https://www.thenopoo.com/

4. काफी मजबूत
क्या आपको भी अपने बाल काफी कमजोर लगते हैं, या आपके बाल भी आसानी से टूट जाते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि हमारे बाल कम से कम 12 टन तक का वनज सहन कर सकते हैं। यह वजन दो अफ्रीकी हाथियों के वजन के बराबर है।

Image Source: https://cos.h-cdn.co/

5. बालों की ग्रोथ तेज से होती है
आपके शरीर में बाल ही एकमात्र ऐसे टिशु होते हैं जोकि काफी आसानी से और तेजी से बढ़ते हैं। हम आपको बता दें कि हमारे बाल एक दिन में कम से कम एक से दो सेंटीमिटर तक बढ़ जाते हैं।

Image Source: https://www.inovaprofessional.com/

6. ट्रिम के भ्रम को करें दूर
इस भ्रम को अपने दिमाग से निकाल लें कि बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए आपको उन्हें ट्रिम करना जरूरी है। आपको बालों को ट्रिम करने की सलाह तभी दी जाती हैं, जब आपके बाल दो मुहें हो जाते हैं तभी ट्रिमिंग करवाएं, अन्यथा ट्रिमिंग की कोई जरूरत नहीं है।

Image Source: https://cdn.skim.gs/

7. बालों से नहीं जाना जाता लिंग
आपके बाल आपको लिंग की जानकारी छोड़कर सब कुछ बताते हैं। बालों से लिंग के अलावा जेनिटिक से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लिंग के बारे में इसलिए नहीं चल पाता क्योंकि पुरुष और महिला दोनों के बाल की संरचना एक समान ही होती हैं।

Image Source: https://www.transitionshair.com.au/

8. एशियन ने जीती रेस
एशियन लोगों के बालों की ग्रोथ अन्य क्षेत्र के लोगों की तुलना में काफी बढ़ जाते होंगे। दूसरों की तुलना में उनके बालों में बढ़ने की क्षमता अधिक होती है। वहीं दूसरी तरफ अफ्रीकी लोगों के बालों की ग्रोथ काफी कम होती हैं।

Image Source: https://www.getlushlocks.com/

9. बालों का बढ़ना
एक बार अगर आप अपने बालों को कटवाते हैं तो ऐसे में आपके बाल काफी आसानी से बढ़ जाते हैं।

Image Source: https://s3.amazonaws.com/

10. ब्लैक रंग काफी कॉमन है
काले रंग के बाल अधिकतर लोगों को पसंद आते हैं, जबकि लाल रंग काफी कम लोगों को पसंद होता है। कुल जनसंख्या में से एक प्रतिशत लोगों को ही लाल बाल पसंद आते है।

Image Source: https://cdn.paper4pc.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version