Home त्वचा की देखभाल 8 बातें जो आपका चेहरा आपसे कहना चाहता है

8 बातें जो आपका चेहरा आपसे कहना चाहता है

0

जब कोई आपको देखता है तो उसकी नजर सबसे पहले आपके चेहरे पर ही पड़ती हैं और आपका चेहरा ही है जो आपके बारे में बहुत कुछ बताता हैं। अगर आपकी त्वचा रुखी है, ऑयली है या उस पर किसी तरह की झुर्रिया है तो उसका इलाज तो आप घरेलू नुस्खों की मदद से कर सकती हैं। लेकिन कई बार आपके चेहरे की त्वचा को लेकर आपको कुछ ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो कि धीरे-धीरे एक बीमारी का रुप ले लेती हैं। ऐसे  में अपने चेहरे की त्वचा को लेकर आपको ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत होती हैं। आज हम आपको आपके चेहरे से जुड़े कुछ ऐसे रोगों के लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी तरफ अगर आपने सही समय पर ध्यान नही दिया या फिर डॉक्टर से इस विषय पर परामर्श नही किया तो आपकी त्वचा बीमार हो जाएगी और फिर उसे ठीक करना आपके लिए मुश्किल का काम हो जाएगा।

जब कोई आपको देखता हैImage Source:hiamag

1. समय से पहले झुर्रियों का पड़ना
किसी को भी चेहरे पर होने वाली लाइनें पसंद नही आती हैं। लेकिन अगर ये समय से पहले ही होने लगे तो ये आपके चेहरे के लिए ठीक नही हैं। समय से पहले ही बूढ़ा दिखना कई बार सही से त्वचा की देखभाल ना करने या सूरज की हानीकारक किरणों के कारण होता हैं। लेकिन कई बार ये ऑस्टियोपोरोसिस का संकेत हो सकता हैं। वैसे त्वचा में समय से पहले झुर्रियां पड़ने का एक कारण त्वचा में पानी की कमी भी हो सकती हैं और विटामीन डी की कमी के कारण भी ये समस्या हो सकती है।

Image Source: chambanamoms

2. चेहरे पर अतिरिक्त बालों का होना
चेहरे पर ज्यादा बालों का होना किसी भी लड़की को पसंद नही होता हैं। लेकिन इस चीज को अगर आप नजरअंदाज करेंगे तो ये आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं। अगर आपके भी चेहरे पर जरुरत से ज्यादा बाल है तो आप तुरन्त जा कर अपने हार्मोनस की जांच करा लें। क्योकि ये पीसीओएस (पॉली सिस्टिक ओवरीज सिंड्रोम) का संकेत हो सकता हैं। आजकल ऐसी बहुत सी महिलाएं है जो कि गर्भधारण, बांझपन, अनियमित मासिक धर्म की परेशानियों का सामना कर रही हैं। लेकिन क्या आप ये जानती है कि ये सारे ही संकेत एक अस्वस्थ्य जीवन की ओर इशारा करते हैं। पीसीओएस के दौरान आपके चेहरे पर बाल उगने लगते है और वो बहुत जल्दी-जल्दी बढ़ने भी लगते हैं। इन बालों को हटाने के लिए कही बाहर जाने से अच्छा होगा की आप पहले किसी डॉक्टर को दिखा लें।

Image Source: s3.amazonaws

3. रुखी और बेजान त्वचा
अक्सर ये देखा गया है कि मौसम के कारण हमारी त्वचा रुखी और बेजान लगने लगती हैं। लेकिन इसका ये मतलब नही है की आप उसकी और ध्यान देना ही छोड़ दें। ऐसे में आपकी त्वचा को सबसे ज्यादा देखभाल की जरुरत होती हैं। वैसे अगर आपकी त्वचा का रुखापन ज्याद समय तक नही रहता है तो इसमें चिन्ता की कोई बात नही है लेकिन अगर आपकी त्वचा में समय से ज्यादा देर तक रुखी बनी रहती हैं। तो वो सही नही हैं, ऐसे में आपको अपनी दिनचर्या बदलने की जरुरत हैं। इसके लिए आप खूब पानी पियें और पर्याप्त मात्रा में पोष्टिक आहार खाएं। वैसे आपको बता दे की जरुरत से ज्यादा त्वचा का रुखापन हाइपोथायरायडिज्म या मधुमेह का कारण हो सकता हैं। अगर आपके हाथ-पैर ज्यादा ही रुखे रहते है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्त मात्रा में रक्त नही पहुंच रहा हैं।

Image Source:vineverareviews

4. चेहरे पर जरुरत से ज्यादा लालिमा
अगर चेहरे पर लालीमा हो तो ये हर लड़की को पसंद होता हैं। लेकिन ये लालिमा अगर जरुरत से ज्यादा हो जाए तो भी ये ठीक नही होती। आईटी एसएलई (सिस्टमिक लुपस एर्य्थेमॅटोसस) हो सकता हैं, जो कि हमारे शरीर के विभिन्न अंगों को भी प्रभावित कर सकता हैं। अगर आपके चेहरे पर लालिमा के साथ-साथ मुंहासे भी है तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से संर्पक करें

Image Source: amusingmacy

5. फटे हुए होंठ
जब भी सर्दियां आती है तो उसमें सबसे बड़ी समस्या फटे होंठों को लेकर होती हैं। लेकिन होठों का फटना एक आम समस्या नहीं हैं। क्योंकि ये आपके शरीर में विटामिन बी की कमी, किसी दवा की एलर्जी, पानी की कमी या थायराइड के कारण भी हो सकता है। अगर आपके होंठों के साथ आपकी आंखें भी सूखी रहती हैं तो ये स्जोग्रेन सिंड्रोम का खतरा हो सकता हैं।

Image Source: cdn.whoabella

6. गर्दन पर होने वाले लाल धब्बे
अगर आपके भी गर्दन पर लाल धब्बे है और आप ये सोच रही है कि ये धब्बे सूरज के कारण है और स्क्रबिंग से हट जाएगें। लेकिन अगर ये धब्बे स्क्रबिंग के बाद भी नही हट रहे है तो हो सकता है कि ये मधुमेह, एलर्जी या त्वचा संबंधी कोई समस्या हो सकती हैं।

Image Source:doctorv

7. मोल्स
अगर आप सोच रही है कि मोल्स आपकी सुंदरता को बढ़ा  सकते है तो ऐसा नही हैं। क्योकि ये अगर एक बार हो जाए तो इन्हे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता हैं, और इस तरह के अनियंत्रित मोल्स त्वचा कैंसर का कारण भी  बन सकते हैं। लेकिन कुछ मोल्स ऐसे भी होते है जो की जन्मजात होते है। अगर आपकी त्वचा पर भी ऐसे ही मोल्स है तो आपको उन्हे लेकर परेशान होने की जरुरत नही हैं।

Image Source:static.independent

8. अत्यंत मोटा चेहरा
चेहरे का अत्यंत मोटा होना इडिमा की समस्या कहलाता हैं। इसमें आपका शरीर पानी को सही से शोख नही पाता है इतना ही नही इसमें अक्सर ये देखा गया है की हमारे पूरे शरीर में रक्त भी सही से नहीं पहुंच पाता हैं। जिसके कारण हमारा शरीर फूलने लगता हैं, जो की आगे चलकर एक बड़ी समस्या का रुप ले लेती हैं।

Image Source:i24women

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version