Home घरेलू नुस्खे नेल पेंट्स रिमूवर को इन 10 तरह से भी करें इस्तेमाल

नेल पेंट्स रिमूवर को इन 10 तरह से भी करें इस्तेमाल

0

नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल सिर्फ नेल पॉलिश हटाने के लिए नहीं किया जाता है। हम जानते है कि आप इसे सिर्फ नेल पॉलिश हटाने के लिए इस्तेमाल करती आईं हैं, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि नेल पॉलिश रिमूवर को आप किस और तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानें कुछ ऐसे ही 10 उपयोग-

1. किसी धातु को साफ करने के लिए
आपका रेजर आमतौर पर बाथरूम में ही पड़ा रहता हैं, जिस कारण वह कई सारे कीटाणुओं और आर्द्रता से घिरा रहता है। तो अगर आप चाहते है कि आपका रेजर एकदम सही और साफ हो जाए तो ऐसे में आप साबुन और पानी के बजाय रेल पॉलिश रिमूवर और रूई की मदद से रेजर की सफाई कर सकती हैं।

10 ways to use nail paint remover1Image Source: co

2. चमड़े के जूतों को साफ करने के लिए
हम सबको अपने चमड़े के जूते काफी पसंद होते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उनमें काफी दाग धब्बे लग जाते हैं। अब आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपके पास नेल पॉलिश रिमूवर है, जिसका इस्तेमाल आप अपने जूतों को साफ करने के लिए कर सकती हैं।

Image Source: imgix

3. फेवीक्विक छुड़ाने के लिए
ऐसा कई बार होता है कि हम फेवीक्विक की मदद से अपना कोई सामान जोड़ रहे होते हैं, लेकिन सामान को जोड़ते समय फेवीक्विक हमारे हाथों में चिपक जाती है और वह लाख कोशिशों बाद भी आसानी से नहीं छूट पाती है। ऐसे में चिंता ना करें और रूई में नेल रिमूवर डालकर अपने हाथों में लगा लें और तब तक इंतजार करें जब तक ग्लू सॉफ्ट ना हो जाए।

Image Source: imaginationstationtoledo

4. धातुओं से स्टीकर्स निकालना
जब आप किसी धातु में लगे टेप को निकालने की कोशिश करती हैं तो वह आसानी से निकल नहीं पाता या अगर निकल भी जाता है तो उसके निशान वहीं रह जाते हैं, लेकिन अब ऐसा और नहीं। आप नेल पॉलिश रिमूवर की कुछ बूंदों से ही इन स्टीकर्स से छुटकारा पा सकती हैं।

Image Source: experthometips

5. कपड़ों पर लगे स्याही के दाग करें दूर
अगर आपके कपड़ों पर स्याही लग जाए तो ऐसे में अपने पेन को दोष देने की जरूरत नहीं है। आप भले ही इस बात पर विश्वास ना करें, लेकिन नेल पेंट रिमूवर से आप स्याही के धब्बे आसानी से निकाल सकती हैं। रिमूवर लगाने के बाद डिटरजेंट से कपड़े को धो लें।

Image Source: pinimg

6. घड़ी के कांच की खरोंच से छुटकारा
किसी के पूछने पर आप उन्हें टाइम नहीं बता पाते हैं क्योंकि आपकी घंड़ी का डायल खरोंच से भरा हुआ है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source: wikihow

7. जमीन पर लगें दागों से छुटकारा
स्पंज में थोड़ा सा नेल पाॅलिश रिमूवर लगा लें और उसके बाद उस जगह डालें जहां पर दाग हो, फिर पोछे से पोछ लें। ऐसा करने से दाग खत्म हो जाएंगे।

Image Source: wikihow

8 दीवारों पर लगे दागों से छुटकारा
कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर की दीवारों पर चाय गिर जाती हैं और निशान साफ करने पर भी नहीं हटते, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके पास नेल रिमूवर है। जिसका इस्तेमाल कर आप ऐसे चाय के निशानों से आसानी से निजात पा सकती हैं। इसके लिए स्पंज में नेल रिमूवर डालकर दीवार पर रगड़ लें और साफ कपड़े से पोंछ लें।

Image Source: 4shared-china

9. क्रॉकरी के दाग साफ करें
नेल रिमूवर की कुछ बूंदों को स्पंज में डुबाकर आप क्रॉकरी पर लगे हल्दी और करी के दागों से आसानी से निजात पा सकती हैं। इसके बाद इसे पानी से अवश्य धो लें।

Image Source: foragingforflavor

10. जोंक से बचने के लिए
हम ऐसे तो यही इच्छा करते है कि इस कारण किसी को भी नेल रिमूवर का इस्तेमाल करने का मौका ना मिले, लेकिन अगर ऐसा कुछ हो जाता है तो नेल रिमूवर की कुछ बूंदें काम आ सकती हैं। अगर कभी शरीर के किसी अंग से जोंक चिपक जाए तो नेल रिमूवर की कुछ बूंदें जोंक पर डाल दें और फिर जब जोंक निकल जाए तो उस जगह को अच्छे से साफ कर लें।

Image Source: blogspot

तो आज के बाद आप जब भी नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें तो ऐसे में इन उपयोगी इस्तेमाल को ना भूलें और घर पर एक बड़ी नेल रिमूवर की शीशी खरीद लाएं, ताकि वह आपके अन्य काम में भी इस्तेमाल हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version