Home विविध फ़ैशन इन 21 तरीकों से अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स को करें स्टोर

इन 21 तरीकों से अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स को करें स्टोर

0

लगभग हर लड़की के पास उनकी वेनिटी में उनके मेकअप प्रॉडक्ट्स जैसे काजल, मस्कारा और लिपस्टिक होते ही है। लेकिन आपके पास मेकअप से जुड़े कई और प्रॉडक्ट्स भी हैं, जिन्हें कभी-कभी संभालना काफी मुश्किल हो जाती है तो ऐसे में आप इन मेकअप प्रॉडक्ट्स को कुछ इस तरह से स्टोर करके उन्हें सुरक्षित कर सकती हैं। ऐसा करने से आपको मेकअप प्रॉडक्ट्स को ढूंढने में कम समय लगेगा।

आइए आज हम आपको ऐसे सिंपल और क्रिएटिव ट्रिक्स के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स को सुरक्षित रख सकती हैं।

यह भी पढ़ेः इन 6 टिप्स से कॉस्मेटिक खरीदते समय बचाएं पैसे

1. लिप ग्लॉस के लिए एक्रिलिक ड्रावर्स
क्या आप कॉस्मेटिक रखने के लिए जगह बनाना चाहती हैं? अगर हां तो आपको एक्रिलिक ड्रावर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। आप इसमें लिप ग्लॉस को आसानी से रख सकती हैं।

Acrylic-drawers-for-lip-glossesImage Source:2.bp.blogspot

2. परफ्यूम के लिए स्पाइस रेक
परफ्यूम को रखने के लिए एक बेहतरीन जगह होनी चाहिए ताकि उसकी खुशबू जल्दी ना खो जाएं। आप चाहें तो स्पाइस रेक में परफ्यूम को रख सकती हैं।

Image Source:pixel.brit

3. लिप लाइनर के लिए पेन होल्डर
लिप लाइनर को एक जगह पर रखने के लिए पेन होल्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो इसके बदले एक गिलास का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Image Source:https:4.bp.blogspot

4. पुरानी मोमबत्तियां
आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके पुरानी मोमबत्तियों और गोंद का इस्तेमाल करके एक स्टैंड बनाकर अपने कॉस्मेटिक उत्पादों को रख सकती हैं।

Image Source:s-media-cache

5. सनग्लासिस बॉक्स
आप अपने मेकअप ब्रश को सनग्लास बॉक्स में रखकर उन्हें धूल और पानी से बचा सकती हैं।

Image Source:uptowngirlfashionmagazine

यह भी पढ़ेः हमेशा अपनी कार में रखें ये 10 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स

6. ज्योमेट्री बॉक्स
आप अपने रोलिंग मस्कारा, लिप पेंसिल और मेकअप ब्रश को अपने पुराने स्कूल के ज्योमेट्री बॉक्स में रख सकती हैं।

Image Source:4.bp.blogspot

7. फ्लॉवर पॉट में कॉफी बीन
एक छोटे फ्लॉवर पॉट में कुछ कॉफी बीन डालकर आप अपने मेकअप ब्रश को इनमें रख सकती हैं। आप कुछ बीन्स को फ्लॉवर पॉट में रखकर अपने ब्रश को उनमें रख सकती हैं।

Image Source:s-media-cache

8. मैगजीन होल्डर
आप अपने हेयर केयर के उपकरण जैसे स्ट्रेटनर, कंघी और नेल फाइलर को मैगजीन होल्डर में रख सकती हैं।

Image Source:cdn.emgn

9. हैंगर हुक
आप अपने स्ट्रेटनर, ड्रायर और रोलर को एक हैंगर में हुक के साथ टांग सकती हैं।

Image Source:3.bp.blogspot

10. परफ्यूम के लिए केक स्टेंड
आप अपने परफ्यूम को केक स्टेंड पर रख सकती हैं। यह काफी अच्छा लुक देने में मदद करेगा।

Image Source:makeupandbeautyblog

11. शू ऑर्गेनाइजर
उत्पादों की अव्यवस्था को रोकने के लिए आप आसानी से शू ऑर्गेनाइजर बना सकती हैं। यह आपके वार्डरोब को एक साफ और स्वच्छ लुक देने में मदद करता है।

Image Source:organizedchaosonline

12. वाइन रैक
आप अपने डियोड्रेट की बोतल को वाइन रैक में रख सकती हैं। यह देखने में काफी सुंदर लगता है।

Image Source:cdn.homedit

13. आइस ट्रे
आप आइस ट्रे में आइशैडो को रख सकती हैं। ऐसा करने से आप शेड्स को अलग-अलग करके वर्गीकृत कर सकती हैं।

Image Source:s-media-cache

14. कार्ड बोर्ड
कार्ड बोर्ड की मदद के लिए आप एक सुंदर शीट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी के साथ आप अपने कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स को उस पर रख सकती हैं।

Image Source:furnishburnish

15. प्लास्टिक कंटेनर
प्लास्टिक के कंटेनर में आप रूई, स्पंज और इयर बड्स डाल कर, उन्हें रख सकती हैं।

Image Source:organizeit

16. कुकी जार
आप अपने कई तरह के नेल पेंट को टॉफी की तरह कुकी जार में रख सकती हैं।

Image Source:imbbpullzone.laedukreationpvt

17. कप केक ट्रे
आप अपने लिपस्टिक शेड को कप केक ट्रे में रख सकती हैं। आप अलग अलग तरह के प्रॉडक्ट्स जैसे लिप लाइनर, लिपस्टिक और लिप ग्लॉस को इन ट्रे में रख सकती हैं।

Image Source:rebecagouveia

18. वाइन बोतल
आप वाइन की बोतल की गर्दन में आसानी से रबर बैंड को रख सकती हैं। इससे आपको अपने भाई बहनों पर रबड बैंड गायब होने पर चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image Source:s-media-cache

19. चुबंकीय स्ट्रिप्स
अपने छोटे बॉबी पिन्स को एक रो में रखकर चुंबकीय स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें। यह काफी सुंदर लगेगा।

Image Source:wattalyf

20. दराज को बांटे
आप अपने दराज को सेक्शन्स में बांट कर उसमें अलग-अलग किस्म के कॉस्मेटिक उत्पाद रख सकती हैं। आप उसे सिर्फ स्वच्छ और सिंपल रखें।

Image Source:3.bp.blogspot

21. सुशी मैट
अपनी सुशी मैट में आप लास्टिक बैंड लगाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। लास्टिक को टाइट करके अपने मेकअप ब्रश को उसमें रख लें।

Image Source:cdn.coolmompicks

यह भी पढ़ेः 7 मेकअप प्रॉडक्ट जो कभी मार्केट को नहीं कहेंगें बाय बाय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version