Home बालों की देखभाल हेयर कलर से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह आसान तरीके

हेयर कलर से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह आसान तरीके

0

हम सभी इंसान हैं और हम सभी से गलतियां भी होती है, लेकिन कुछ गलतियां पछतावों में बदल जाती है। खासकर तब जब आप अपने बालों को कलर करवा लेती हैं, लेकिन वह हेयर कलर आप पर बिल्कुल नहीं फब्ता है, तो ऐसे में आप काफी पछताती हैं, लेकिन अब आप परेशान बिल्कुल ना हो, हम आज आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आएं हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी इस गलती को ठीक कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः कलर किए हुए बालों की देखभाल करें इन 7 तरीको से

बालों से कलर को हटाने के लिए आप इन 5 आसान तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

1 ब्लीचिंग
ब्लीचिंग का इस्तेमाल करके आप अपने बालों में से अनचाहे रंग को दूर कर सकती हैं। लेकिन यह तरीका काफी कठिन है और यह आपके बालों को डैमेज भी कर सकता है। अगर आपके बालों में पहले से ही ब्लीच हुआ है तो इस तरीके का इस्तेमाल ना करें। ब्लीचिंग का इस्तेमाल तभी करें जब आपके बालों में परर्मेनेंट कलर लगा हो, नहीं तो आप नीचे दिए विकल्पों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः ऐसे रखें हेयर कलर को लंबे वक्त तक बरकरार

2 बाथ सॉल्ट
आप चाहें तो अपने हेयर कलर को हल्का करने के लिए बाथ सॉल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाथ सॉल्ट में सोडियम बाईकार्बोनेट होता है, जो हमारे बालों के कलर को हल्का करने में मदद करता है। आप चाहें तो सेंधा नमक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप पानी में बाथ सॉल्ट को डाल लें या फिर इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें। अब इस पानी में अपने बालों को डुबा लें और फिर बालां को धो लें। यह बालों में से कलर को हटाने का सबसे आसान तरीका है।

Image Source:

3 विटामिन सी
विटामिन सी के कैप्सूल्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने बालों में लगे हुए रंग को हटा सकती हैं। इसे अपने बालों में लगाने के लिए आप अपने शैम्पू में मिलाकर अपने बालों में लगा लें। इस मिक्चर को 20 मिनट तक अपने बालों में लगा रहने दें और फिर अपने बालों को धो लें।

Image Source:

यह भी पढ़ेः कैसे चुने अपने बालों के लिए एक सही हेयर कलर

4 एंटी डेंड्रफ शैम्पू
अगर आप अपने बालों में से कलर को हटाना चाहती हैं तो इसके लिए एक आसान तरीका है कि आपको एंटी डेंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। डेंड्रफ शैम्पू का पीएच लेवल बाकि शैम्पू से जरा उच्च होता है, जिसके कारण यह बालों में लगे रंगों को साफ कर देता है। हम आपको बता दें कि किसी डेंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करने से पहले आप यह जान लें कि वह आपको किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाएं, जहां तक हो वह शैम्पू आप मेडिकल स्टोर्स या डॉक्टर के परामर्श पर ही खरीदें। इस शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों को कंडीशनिंग करना कभी ना भूलें।

Image Source:

5 कलर रिमूवर
आपको मार्किट में ऐसे कई कलर रिमूवर मिल जाएंगे जो कि पर्मेनेंनट हेयर कलर को हटाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। मार्किट में कलर स्ट्रिर्प्स और कलर रिडयूसर उपलब्ध है। कलर रिडयूसर काफी कठोर होता है और यह आपके बालों की खास देखभाल नहीं करता है। वहीं दूसरी तरफ कलर स्ट्रिर्प्स काफी अच्छा होता है और यह हमारे बालों से सारा कलर निकाल देता है। अगर आप किसी भी कलर रिमूवर का इस्तेमाल करने जा रहीं हैं तो ऐसे में आप इसमें दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें।

Image Source:

यह भी पढ़ेः इन हेयर स्टाइल से गर्मियों में भी रहेंगी एकदम ‘कूल’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version