Home त्वचा की देखभाल चेहरे की सफाई के लिए अपनायें ये 5 घरेलू उपचार

चेहरे की सफाई के लिए अपनायें ये 5 घरेलू उपचार

0

आज के समय देखा जाये, तो ज्यादातर लोग चेहरा की सफाई के लिये किसी न किसी खुश्बूदार साबुन या फेसवॉश का उपयोग कर चेहरे को साफ करते हैं पर इनमें से बहुत कम लोग जानते हैं कि साबुन या फेसवॉश का उपयोग त्वचा पर करने से यह कितने नुकसान दायक साबित हो सकते है। क्योकि इनमें ऐसे रासायनिक तत्व मिले हुये होते है। जो चेहरे की त्वचा के लिये नुकसानदायक हो सकते हैं इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारें में बता रहे है जो न सिर्फ आपके चेहरे की सफाई करेगा बल्कि इन उपायों से आपकी त्वचा रासायनिक तत्वों से मिले पदार्थों से बचकर प्राकृतिक निखार पायेगी।

1. दूध
दूध हमारी त्वचा की सफाई के लिए एक अद्भुत घटक के रूप में माना जाता है। इसका उपयोग त्वचा में करने से त्वचा में प्राकृतिक निखार देखने को मिलता है। क्योकि कच्चा दूध एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है। यह रूखी त्वचा में नमी लाकर त्वचा को शुद्ध करता है। इसके अलावा यह मृत त्वचा कोशिकाओं को समाप्त कर त्वचा की गहरी सफाई करता है।

homemade face cleanser1Image Source:

2- चीनी –
चीनी भी हमारी त्वचा को साफ़ करने का सबसे अच्छा उपाय मानी जाती है। यह त्वचा की सफाई के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसका उपयोग करने के लिये आप शक्कर को पहले बारीक पीस लें और इससे अपने चेहरे की सफाई करें। यह आपके चेहरे की मृतकोशिकाओं को असानी से निकाल कर आपका चेहरा सुंदर और चमकदार बनता है। आप चाहें तो चीनी के पाउडर के साथ एलोवेरा के जेल का भी उपयोग कर सकते हैं।

Image Source:

3- पपीता-
कैरोटेनॉएड्स और विटामिन के अद्भुत गुण पपीते में काफी बड़ी मात्रा में पाये जाते हैं जो हमारी त्वचा के लिये प्राकृतिक क्लींजर के रूप में काम करते है। इसके लिये आप पपीते के छोटे छोटे टुकड़ों को शहद में मिलाकर अच्छे से मेश कर लें और अपने हल्के हाथों से चहरे पर लगाते हुये मालिश करें। इससे आपके चेहरे की अच्छी तरह से सफाई होगी, साथ ही में आपके चहरे में होने वाले दाग धब्बे और झाइयों से मुक्ति मिलेगी। इसका उपयोग करते रहने से आप हमेशा जवान ही दिखेगें।

Image Source:

4- नारियल तेल –
नारियल तेल से चेहरे की त्वचा की मसाज करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है। त्वचा में नमी बनी रहती है इसके साथ ही चेहरे के रोमछिद्रों की गंदगी भी बाहर निकल जाती है।

Image Source:

5- शहद –
शहद का उपयोग कई प्रकार से त्वचा सबंधी समस्याओं के पचार होतु किया जाता है। इसके उपयोग से त्वचा की सफ़ाई होती है जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। इसका उपयोग करने के लिए आप शहद की कुछ बूंदों को लेकर अपने चेहरे पर इसकी मसाज करें और कुछ देर के लिए इस लेप को त्वचा पर यू ही सूखने के लिये छोड़ दें इसके कुछ समय बाद आप अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।आप खुद ही देखेगे कि आपती त्वचा में किस प्रकार से प्राकृतिक निखार देखने को मिलेगा।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version