Home मेकअप गर्मियों में अपनाएं ये 6 ब्राइडल मेकअप टिप्स

गर्मियों में अपनाएं ये 6 ब्राइडल मेकअप टिप्स

0

हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन काफी सुंदर लगे लेकिन यह सपना तब टूट जाता है जब शादी के दिन गर्मी के कारण उसका मेकअप बेकार हो जाता है। यही कारण है कि कई ब्राइड गर्मियों के समय शादी करने से डरती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी शादी में हर लड़की लाइमलाइट में बनी रहना चाहती हैं। तो ऐसे में कोई लड़की यह नहीं चाहेगी कि उसकी शादी का अनुभव बेकार रहे। आइए आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप गर्मियों में ब्राइडल मेकअप कर अपनी शादी को यादगार बना सकती हैं।

1 मॉइस्चराइजर से बचे
गर्मियों में अगर आप अपने पसीने को कंट्रोल करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बंद करना होगा। मॉइस्चराइजर लगाने से बेहतर है कि आप ऑयल फ्री प्राइमर का इस्तेमाल करें, ताकि आपका चेहरा पसीना मुक्त रहने के साथ ही फाउंडेशन के लिए कैनवास भी बना सके।

face moisturizerImage Source: spafinder

2 ब्रोनजर का इस्तेमाल ना करें
गर्मियों में ब्रोनजर का कम से कम इस्तेमाल कर आप पसीने को कम कर सकती हैं। ब्रोनजर आपके चेहरे पर चमक लाने से ज्यादा आपको परेशान करेगा। इन लिक्विड और क्रीम ब्रोनजर की मदद से आपको काफी पसीना आता है और आपका मेकअप पीघलने लगता है तो आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप ब्रोनजर की जगह मैट पाउडर का इस्तेमाल करें।

Image Source: wordpress

3 ब्राइट लिप शेड्स
हम जानते है कि आपको आईमेकअप और स्मोकी आंखें काफी पसंद है लेकिन हम आपको यह सुझाव देना चाहते हैं कि अत्यधिक आई मेकअप से बचने की कोशिश करे। इसकी जगह आप ब्राइट रंग की लिपस्टिक जैसे ओरेंज, रेड और पिंक रंग के लिप कलर का चुनाव कर सकती हैं। यह आपको ग्लैमरस लुक देने के साथ ही हॉट भी बनाएंगे।

Image Source: wordpress

4 वॉटरप्रूफ मेकअप
मार्केट में कई तरह के मेकअप किट्स उपलब्ध है। यह समय है कि आप पुरी बुद्धिमानी से किसी अच्छे मेकअप किट का चयन करें। जब बात मेकअप की हो तो कभी भी जल्दबाजी में मेकअप किट्स का चयन ना करें। वॉटरप्रुफ मेकअप किट से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और आपके मेकअप पर धूप और पसीने का भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

Image Source:

5 कैरी परफ्यूम स्प्रे
शादी में कई तरह की रस्में और समारोह होते हैं। शादी में आपकी पोषाक, हेवी ज्वैलरी और चिलचिलाती धूप में आप काफी थक जाती हैं और पसीने से चूर चूर हो जाती हैं। इसलिए आपको यह सुझाव दिया जा रहा है कि आप एक परफ्यूम हमेशा अपने साथ रखें, ताकि आपको परफ्यूम की खुशबू तरोताजा रख पाए।

Image Source: thelondonperfumecompany

6 एक टच अप किट रखें साथ
घर से निकलने से पहले अपने साथ ब्लोटिंग पेपर, फेस पाउडर, क्यू टिप्स, लिप शेड हमेशा साथ रखें। ताकि जब आपको पसीना आए या फिर आप घर वालों से अलग होने के ख्याल से रोना आए तो यह सभी बैकअप टचअप किट का इस्तेमाल कर सके।

Image Source: wordpress

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version