Home मेकअप इस करवाचौथ में इन 7 मेकअप टिप्स को अपनाकर दिखें सबसे अलग

इस करवाचौथ में इन 7 मेकअप टिप्स को अपनाकर दिखें सबसे अलग

0

करवा चौथ का दिन आ ही गया है, इस दिन महिलाएं अपने पति के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए व्रत रखती है और पूरे दिन निर्जल व्रत रखती है। अगर आप भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रख रहीं हैं, तो ऐसे में आप इस बात का ख्याल रखें कि आपको अपने मेकअप पर भी पूरा ध्यान रखना होगा। आप इस दिन अगर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इन मेकअप टिप्स का इस्तेमाल करना कभी ना भूलें। जानिए करवाचौथ के व्रत में किस तरह मेकअप करना चाहिए।

यह भी पढ़ेः ब्राइडल मेकअप पैकेज लेने से पहले रखें इन 7 बातों का ध्यान

1 अगर आपके चेहरे में दाग धब्बे हैं, तो ऐसे में आप अपने दाग धब्बों में कंसीलर का इस्तेमाल करें।

Woman with spots of makeup under her eye and makeup brushImage Source:

2 इस दिन डार्क फाउंडेशन का इस्तेमाल ना करें। यह आपके चेहरे के पूरे लुक को बेकार कर देगा।

Image Source:

3 अगर आपकी उम्र 40 से अधिक है तो ऐसे में आपको अपने चेहरे में ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके गाल अगर पिचके हुए हैं तो वह उभर जाएंगे और आपका चेहरा लटका हुआ नहीं लगेगा।

Image Source:

4 मेकअप करते समय अपने होंठो में नेचुरल कलर ही इस्तेमाल करें। आप चाहें तो मैट लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source:

5 गालों में शिमर लगाने की गलती ना करें। इससे चेहरे की फाइन लाइन्स हाईलाइट्स होती हैं और उभरकर बाहर आती हैं।

Image Source:

6 करवाचौथ के लिए तैयार होते समय इस बात को जान लें कि आप अपनी आंखों के नीचे ज्यादा डार्क मेकअप ना करें। आप चाहे तो मस्कारा का इस्तेमाल कर आंखों को हाईलाइट कर सकती हैं।

Image Source:

7 आइब्रो बनवाना ना भूलें, आइब्रो बनवाने से हमारे नैन नक्श अच्छे लगते हैं। ठीक इसी के साथ यह बात भी ध्यान रखें कि आपकी आइब्रो ज्यादा पतली ना बन जाए।

Image Source:

यह भी पढ़ेः इन 4 फेस्टिव मेकअप लुक को जरूर करें ट्राई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version