Home विविध रिलेशनशिप टिप्स लिव-इन रिलेशनशिप के 7 फायदे

लिव-इन रिलेशनशिप के 7 फायदे

0

आज के समय में परिवर्तन के बीच लिव-इन रिलेशनशिप का रिवाज काफी तेजी के साथ बढ़ने लगा है। भले ही ये शब्द आपके लिए नया लगे पर यह कोई नई बात नहीं हैं, बल्‍कि आज के समय का हर युवा नौजवान इसके बारे में काफी अच्‍छे तरीके से जानते और समझते है। युवा इस बारें में खुल कर चर्चा करने में भी हिचकता नहीं है।

शादी से पहले एक ही छत के नीचे रहकर बनाये जाने वाले संबंधों को लिव-इन रिलेशनशिप का नाम दिया जाता है। भले ही हमारा समाज इस लिव-इन रिलेशनशिप को सही ना समझे, लेकिन इस रिश्ते के साथ बंधकर रहने वाले को लिव-इन में रहने से कोई एतराज़ नहीं होता है।

कई-कई साल तक एक दूसरे के साथ एक ही छत पर रहने के बाद जो लोग बाद में शादी कर लेते हैं उनका जीवन काफी आसानी के साथ बीतता है। वो इसलिए क्‍योंकि लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद वे लोग एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझ लेते है। जिसमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। पर इस संबंधों में कुछ फायदे हैं तो कहीं नुकसान भी हैं, जिन्हें आपको समझना जरूरी है।

एक दूसरे से चरम सीमा तक मिलना जरुरी नहीं
जब लड़के लड़की आपस में प्यार करने लगते हैं तो वे लोग एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय शेयर करने की सोचते है। जिसके लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ता है। पर जब लड़के लड़की लिव-इन-रिलेशनशिप में एक ही छत के नीचे रहने लगते हैं, तो इससे आप हमेशा एक दूसरे के नजदीक रहते है। जिससे आपके पैसे और समय दोनों की ही बचत होती हैं।

Benefits of Being in A Live-In Relationship1Image Source:

आपके पैसे बचते हैं
लिव इन रिलेशनशिप में दोनों के एक साथ रहने से दोनों की समस्यायें हल हो जाती है। घर के किराये से लेकर आने जाने का खर्च और समय काफी बच जाता है।

Image Source:

ढेर सारा सेक्‍स मिलता है
लिव इन के इस रिश्ते दोनों एक दूसरे के नजदीक रहते है। जिससे सेक्‍स करने के लिए तरसना नहीं पड़ता क्‍योंकि एक ही छत पर रहने से यह कमी भी भरपूर तरीके से पूरी हो जाती है।

Image Source:

आपको पता होता है कि आगे चल कर भविष्‍य कैसा होगा
जब आप किसी लड़के इस रिश्ते में साथ रहने लगती हैं, तो उसके साथ घर बसाने के इरादे भी साफ झलकने लगते है। इससे आप एक दूसरे को समझने भी लग जाते है, जिससे आपको अपने आने वाले भविष्य के बारें में भी पता हो जाता है कि आपकी शादी शुदा जिंदगी इस इंसान के साथ कैसी होने वाली है।

Image Source:

आपके रिश्‍ते में स्थिरता आ जाती है
जब आप अपने साथी के साथ बिना शादी किए हुए एक साथ एक ही छत के नीचे रहने लगते हैं, तो एक दूसरे के काफी नजदीक आने के बाद आपके रिश्ते और अधिक मजबूत बन जाते है। जिससे आप पहले से अधिक जिम्‍मेदार हो जाते हैं।

Image Source:

साथी से अलग होने में दिक्‍कत नहीं
लिव इन रिलेशनशिप में काफी समय तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद, यदि आपके बीच होने वाले आपसी झगडे के चलते आप अलग होना चाहते है, तो आप बिना किसी कागजी कारवाही के अलग हो सकते है। इसके लिए आपको खुली अजादी होती है। अलग रहने के लिए आपको किसी कानूनी कार्यवाही को करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Image Source:

एक दूसरे के साथ ज्‍यादा वक्‍त मिलता है
जब लडके लड़की आपस में प्‍यार करने लगते है। तो ऐसे समय में लिव इन रिलेशन में रहना आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन होता है। जिससे आप काफी लंबे समय तक एक दूसरे के करीब रह सकते है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version