Home विविध फ़ैशन फैशन के कुछ मिथकों पर डाले एक नजर

फैशन के कुछ मिथकों पर डाले एक नजर

0

फैशन करने का कोई नियम नहीं होता है, जब जो पसंद आ जाए, उसे पहनकर अगर हम कॉफिडेंट हैं, तो ऐेसे में आप भी किसी भी कपड़े को कैरी कर सकती हैं। लेकिन फैशन के यह कुछ मिथक है, जो आपको ऐसा करने से रोकते हैं, आइए जाने ऐसे ही कुछ मिथकों और उनकी हकीकत के बारे में।

मिथ प्रिंट्स के साथ प्रिंट नहीं पहना चाहिए।
ऐसा कहना गलत होगा कि आप प्रिंटेड कपड़ों को मिक्स मैच नहीं कर सकती हैं। आप चाहे तो पोल्का डॉट या एनिमल प्रिंट को मिलाकर पहन सकती हैं।

fashion-myths1

मिथ नीला और काला रंग एक साथ नहीं पहनना चाहिए।
ऐसा कोई नहीं कहता कि नीला और काला रंग एक साथ नहीं पहनना चाहिए। दोनों का पेयरिंग काफी अच्छा होता है, आप अपने लुक को इस पेयरिंग के साथ मॉर्डन लुक पा सकती हैं।

Image Source:

मिथ सिल्वर और गोल्ड को साथ नहीं पहनना चाहिए।
चाहे आप गोल्ड और सिल्वर को एक्सेसरीज की तरह पहने या फिर किसी और दूसरे ढंग से यह हमेशा ही अच्छा पेयर रहा है।

Image Source:

मिथ शॉट ड्रेस केवल गर्मियों के लिए होती हैं।
शॉट ड्रेस ना केवल गर्मियों के लिए होती है, यह सर्दी और बरसात के मौसम में भी पहनी जा सकती हैं। इन ड्रेस के साथ बूट्स को कैरी करने से आप बेहद सुंदर दिख सकती हैं।

Image Source:

मिथ लाल लिपस्टिक केवल ईवनिंग में इस्तेमाल करनी चाहिए
ऐसा बिल्कुल नहीं है, आप जब चाहे अपने लुक को और हॉट और सेक्सी बनाने के लिए रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आजकल काफी ट्रेंड में है।

Image Source:

मिथ दो बोल्ड रंगों को एक साथ ना पहने
कलर ब्लॉकिंग का मतलब दो तीन बोल्ड रंगों को एक साथ पहनने से होता है। आप इस लुक को और आकृषित बनाने के लिए अपनी बेस्ट एक्सेसरीज भी जोड़ सकती हैं।

Image Source:

मिथ जींस को और कपड़े की तरह रोजाना धोना चाहिए
आप भले ही इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे, लेकिन जींस को रोजाना नहीं धोना चाहिए। जींस को रोजाना धोने से उसका कपड़ा बेकार होने लगता है, जिस कारण उसकी फिटिंग खराब हो जाती है।

Image Source:

मिथ एक ही साइज के कपड़े खरीदे
ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है कि आप हर बार एक ही साइज के कपड़े पहने, हर स्टोर में आपको अलग अलग साइज के कपड़े मिलेंगे। हर स्टोर से कपड़े खरीदकर अपने शरीर पर अलग अलग कपड़े ट्राई कर सकती हैं।

Image Source:

मिथ हाई वेस्ट जींस या पैट्स ना पहने
आपने अक्सर सबको यही कहते सुना होगा कि हाई वेस्ट जींस या पैट्स नहीं पहननी चाहिए, लेकिन हम आपको बता दें कि हाई वेस्ट जींस अगर फिट हो तो उसे एक बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ पहना जा सकता है। ऐसा करने से आप स्लिम और फिट दिखाई देंगी।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version