Home विविध रिलेशनशिप टिप्स आपके दिल को टूटने से बचाते है ये 7 नियम

आपके दिल को टूटने से बचाते है ये 7 नियम

0

प्यार किससे, कब, कहां हो जाएं, इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता, अगर आप अपने रिलेशनशिप को लंबे समय तक कायम रखकर एक मुकाम तक पहुंचना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको काफी सावधानी से फैसले लेने होंगे। अगर आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर कभी आपका दिल ना तोड़े तो ऐसे में आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है।

यह भी पढ़ेः कुछ इस तरह के भी होते हैं अफेयर्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने रिलेशनशिप को बेहतरीन बना सकती हैं।

1. जो नियम उनके लिए हैं वो आप पर भी लागू होते है

image source:

आपको अपने रिश्तों में यह बात जरूर याद रखनी चाहिए कि नियम दोनों तरफ एक जैसे ही लागू होने चाहिए। अगर आप यह चाहती हैं कि आपके पार्टनर अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ देर रात तक बात ना करें, देर रात तक दोस्तों के साथ बास्केट बॉल ना खेलें, तो ऐसे में आप यह ना भूलें यहीं नियम आपके लिए भी लागू होते हैं।

यह भी पढ़ेः बेहतर सेक्स ड्राइव के लिए अपनाएं यह टिप्स

2. अपने दोस्तों को कभी ना भूलें

image source:

ये कहने की बात है कि दोस्त जीवनभर हमारे साथ होते हैं और वह हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते है। लेकिन जैसे ही हम रिलेशनशिप में आने लगते हैं, वैसे ही हम अपने दोस्तों को अनदेखा करने लग जाते है। इसका मतलब यह नहीं है कि आपका प्यार आपके दोस्तों के लिए कम हो गया हो, लेकिन हम अपने पार्टनर में इतना खो जाते हैं कि हम उन्हें समय ही नहीं दे पाते हैं।

3. सोच समझ कर करें प्यार का इजहार

image source:

अक्सर ऐसा होता है कि हमें पसंद और प्यार में फर्क नहीं पता चलता है, ऐसे में हम जिस इंसान को पसंद करते हैं, उनसे अपने प्यार का इजहार कर बैठते हैं। इसलिए प्यार का इजहार तब तक ना करें, जब तक कि आपके अंदर से आवाज ना आएं।

यह भी पढ़ेः यह लक्षण बताते हैं कि आपका पार्टनर है डिप्रेशन का शिकार

4. अपनी परेशानियों का समाधान खुद करें

image source:

अगर आप दोनों की लड़ाई होती हैं तो ऐसे में इस बात का ख्याल रखें कि आपकी लड़ाई को सुलझाने के लिए कोई तीसरा ना आएं। हर रिलेशनशिप में लड़ाई होती है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं हैं कि आप किसी तीसरे की मदद लेकर अपने अपने मामले को सुलझाए। लड़ाई की वजह कुछ भी क्यों ना हो, इसे आप दोनों को ही सोल्व करनी चाहिए।

5. धोखा देने से कोई समाधान नहीं होगा

image source:

अगर आप अपने रिश्ते से ऊब गईं हैं तो ऐसे में अपने पार्टनर को धोखा देने में कोई समझदारी नहीं होगी। यह तरीका गलत है। आप ऐसे में दो चीजें कर सकती हैं, या तो आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात कर सकती हैं या तो आप अपने रिश्तों को खत्म कर दें।

यह भी पढ़ेः ऑनलाइन जीवन साथी के चुनाव में होने वाली धोखाधड़ी से रहें सावधान

6. अपने एक्स के साथ तुलना ना करें

image source:

अपने पार्टनर की तुलना कभी भी अपने एक्स से करने की गलती ना करें। चाहें आपका एक्स कितना भी अच्छा क्यों ना हो, अपने वर्त्तमान रिश्ते को बनाएं रखने के लिए तुलना करना बंद कर दें। अपने पार्टनर के साथ खुश रहें और अपने अतीत को भूल जाएं।

7. बाद में रोने से बेहतर है अभी ख्याल रखें

image source:

अगर आप अभी अपने पार्टनर को यह नहीं बताएंगे कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं तो बाद में आपको इसका पछतावा होगा, क्योंकि अगर आप उनकी केयर नहीं करेंगी तो कोई और उनकी केयर करेगा।

यह भी पढ़ेः बॉयफ्रेंड को नहीं भाती अपनी गर्लफ्रेंड की यह आदतें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version