Home त्वचा की देखभाल इन 7 प्राकृतिक ब्लीच से करें पैरों की टैनिंग दूर

इन 7 प्राकृतिक ब्लीच से करें पैरों की टैनिंग दूर

0

गर्मियों के मौसम में आपका चेहरा ही नहीं बल्कि आपके पैर भी टैनिंग का शिकार बन जाते हैं। कई महिलाएं चेहरे की टैनिंग का तो पूरी तरह ध्यान रखती हैं, लेकिन पैरों में हुई टैनिंग का कोई ख्याल नहीं रखता। ऐसे में उन्हें तब पैरों की टैनिंग नजर आती है, जब वह किसी पार्टी के लिए लाल रंग की सैडल पहनती हैं। ऐसे में पैरों की टैनिंग साफ नजर आती है। पैरों की टैनिंग सचमुच काफी परेशान करने वाली होती है।

ब्लीचिंग की मदद से हम पैरों की टैनिंग को खत्म कर सकते है। लेकिन इसके लिए हमें बाजार से खरीदी हुई ब्लीच नहीं बल्कि प्राकृतिक ब्लीच की मदद लेनी होगी जो हमारे पैरों को कुछ ही समय में टैनिंग से निजात दिला देता है।

Pink nail polish

आज हम आपको ऐसे 7 प्राकृतिक ब्लीच के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पैरों की टैनिंग को दूर कर सकती हैं। आपको सिर्फ इस ब्लीच को 15 मिनट के लिए अपने पैरों में लगाना चाहिए और इससे होने वाले परिणामों के बारे पता चलेगा। इसके अलावा पैरों को साफ करने के लिए आप फुट ब्रश और मृत त्वचा को खत्म कर सकती हैं। ऐसा करने से गोरी त्वचा ऊपर आ जाती है। आइए जाने उन 7 प्राकृतिक ब्लीच के बारे में।

1 टमाटर
एक टमाटर को आधा काट लें और उसका जूस निकाल लें। अब इस जूस को अपने पैरों में लगाएं। आप टमाटर की प्लप को भी अपने पैरों में लगा सकती हैं। इसको पैरों पर 15 मिनट के लिए रखें और फिर अपने पैरों को धो लें। पैरों को धोने के लिए पानी में गुलाब जल भी मिला लें। इस उपचार को हर दो दिन में अपनाएं।

2 आलू
आलू को छील कर पीस लें इस पेस्ट को पैरों में लगा लें, इस पेस्ट को कम से कम 15 मिनट के लिए पैरों पर लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी की मदद से अपने पैरों को धो लें। इस उपचार को 3 दिन में एक बार अवश्य इस्तेमाल करें।

3 हल्दी
हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर उसे अपने पैरों में लगा लें। इसे 20 मिनट पैरों में रखने के बाद गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। इससे पैरों में होने वाली टैनिंग खत्म हो जाएगी।

4 नींबू
नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है जो कि एक प्राकृतिक ब्लीच का काम करती है। नींबू के रस को पैरों में 10 मिनट के लिए लगाकर रखें। एक बार जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी में जरा सा नमक डालकर पैरों को भिगो लें। इसके बाद अपने पैरों को फुट स्क्रबर से स्क्रब कर लें।

5 शहद
अपने पैरों में शहद लगाकर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। शहद में होने वाले एंटी ऑक्सीडेंट आपकी टैनिंग को कम कर देगी। इसके बाद आप अपने पैरों को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से टैनिंग दूर हो जाएगी।

6 दही
अपने पैरों पर दही लगाकर इसे सुखा लें। इसको 15 मिनट के लिए छोड़ दे और ठंडे पानी से पैरों को धो लें। इस उपचार को कम से कम 3 दिनों तक दोहराएं। एक महीने के अंदर अंदर ही आपके पैरों की टैनिंग खत्म हो जाएगी।

7 पपीता
पपीते में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए पपीते को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर उसे मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने के बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। पैरों की टैनिंग कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version