Home बालों की देखभाल डेली हेयर केयर टिप्स इन 7 प्राकृतिक तरीकों से रहेंगे आपके बाल हमेशा सुगन्धित

इन 7 प्राकृतिक तरीकों से रहेंगे आपके बाल हमेशा सुगन्धित

0

हमें मानना पड़ेगा कि अपनी स्किन और कपड़ों से ज्यादा हम अपने बालों के लिए सजग रहते हैं। हम हमेशा ऐसा हेयर स्टाइल रखने की कोशिश करते हैं जिसमे हम अधिक सुन्दर और आकर्षक नज़र आएं। इतना ही नहीं हम नियमित रूप से हेयर सैलून जा कर हेयर कट, हेयर स्पा या फिर हेयर कलर करवाते हैं। लेकिन वह चीज़ जो हम हमेशा करना भूल जाते हैं वह है बालों को हमेशा सुगन्धित रखना। बाहरी धुल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण हमारे बाल ना केवल चिपचिपे बल्कि बदबूदार भी हो जाते हैं। लेकिन आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

hair care tipsImage Source:kblog

हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आपके बाल साफ रहेंगे और उनमे से हमेशा खूशबू आएगी।

1. नियमित रूप से हेयर वॉश करें
गर्मियों में काफी पसीना आता है, जिससे बाल बदबूदार और चिपचिपे हो जाते हैं। इसके अलावा अगर आप प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में ज्यादा आते हैं तो हर दूसरे दिन अपने बालों को वॉश करें। नियमित रूप से अपने बालों को साफ़ रखेंगे तो स्कैल्प में अतिरिक्त तेल नहीं जमेगा और वह साफ रहेगी।

Image Source:kblog

2. नींबू
नींबू में एक सिट्रस खुशबू होती है, इसे बालों में लगाने से उनमे से काफी अच्छी खुशबू आती है। इसलिए अपने स्कैल्प में लेमन जूस लगाएं और फिर कुछ देर बाद अपने बालों को ठन्डे पानी से धो लें। इसके अलावा आप चाहे तो भीनी सुगंध वाले शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। नींबू ना केवल आपके बालों को सुंगंधित करेगा बल्कि आपके स्कैल्प को डैंड्रफ से भी बचाएगा।

Image Source:kblog

3. गुलाब जल
जिस तरह गुलाब जल हमारी त्वचा को मुलायम बनाता है ठीक वैसे ही यह बालों को भी सुगन्धित बनाता है। अपने बालों में गुलाब जल लगाएं और कुछ देर बालों को ऐसे ही छोड़ दें। अब आपके बालों में से गुलाब की हल्की-हल्की सुगंध आएगी और हर कोई इसे महसूस कर पाएगा।

Image Source:kblog

4. चमेली का तेल
बालों को सुगन्धित करने के लिए चमेली का तेल उपयुक्त है। साथ ही इसका उपयोग बालों को हेल्दी रखने के लिए भी किया जाता है। यह दुनिया के सबसे अधिक खुशबूदार फूलों में से एक है। इसकी खुशबु से आपके बाल महकेंगे। साथ ही यह आपके बालों को पोषण भी प्रदान करेगा।

Image Source:kblog

5. फूल
शायद बालों को सुगन्धित रखने का यह एक सबसे प्राकृतिक और अच्छा तरीका है। ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं खासतौर से दक्षिण भारतीय महिलाएं जो अपने बालों को सुगन्धित रखने के लिए बालों में फूलों से बना गजरा लगाती हैं। इससे उनके बालों में से हमेशा अच्छी खुशबू आती है, साथ ही वह काफी खूबसूरत और आकर्षक भी लगती हैं।

Image Source:kblog

6. स्मोकी सुगंध
खुशबूदार तेलों को जलाने के बाद उनसे सुगन्धित धुआं निकलता है, इस धुंए का इस्तेमाल बालों को खुशबूदार बनाने में किया जाता है। यह एक प्राचीन तकनीक है जिसमे खुशबूदार तेलों के धुंए से बालों की सुगन्धित बनाया जाता है। इस तकनीक को एरोमा थेरेपी कहा जाता है।

Image Source:kblog

7. चाय की पत्ती
बालों को खुशबूदार बनाने का यह एक आम तरीका नहीं है। लेकिन इससे बालों को सुगन्धित बनाने में काफी मदद मिलती है। आप किस तरह के चाय के पत्ते का उपयोग करना चाहती हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है। आप चाहें तो ग्रीन टी लीव्स, दार्जिलिंग टी लीव्स या फिर किसी अन्य तरह की चाय की पत्ती का उपयोग कर सकती हैं, जो आपके बालों को सूट करें।

Image Source:kblog

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version