Home विविध फ़ैशन दोबारा आया डेनिम जींस का फैशन, जानें इसे पहनने के 7 तरीके

दोबारा आया डेनिम जींस का फैशन, जानें इसे पहनने के 7 तरीके

0

क्या आप मान सकते है कि डेनिम जींस का फैशन कभी पुराना हो सकता है, पर कभी-कभी आपको पुरानी जींस भी कुछ अलग सा लुक दे सकती है। यदि उसके पहनने के तरीका कुछ अलग सा हो। आज हम आपको फैशन में होने वाले बदलावो के बारे में बता रहें हैं। जिसका प्रयोग करके आप इस फैशन को आज के समय के हिसाब से नया लुक प्रदान कर सकते हैं। हम लेकर आएं हैं दोबारा फैशन में आए डेनिम जींस को पहनने के 7 नए तरीके…

यह भी पढ़ेः- इस तरह पहनें हल्के नीले रंग की डेनिम

1. ब्राइटर शेड का डेनिम पहने-
यदि आप वहीं पुरानी नीली जींस को देखकर परेशान हो तो आप अपनी उदासी को दूर कर डेनिम में एक से बढ़कर एक मिलने वाली प्रिटेड जींस को पहनकर अपने लुक को अच्छा बना सकती है। आपको इसमें कई तरह के रंगों के साथ ब्राइट शेड के डेनिम मिल सकते है, जिसको पहनने के बाद आपका लुक काफी अच्छा दिखेगा।

denim-jeans-1Image Source:

2. डेमैज जींस के नीचे स्लेक्स पहनें-
ऐसा कहां लिखा है कि आप distressed jeans को केवल गर्मियो के समय ही पहन सकती है। इसे आप हर मौसन के साथ हर तरह के फंक्शन में पहन सकती है। इस जींस को ओर अच्छा लुक देने के लिए यदि आप नीचे किछ अलग से प्रिंट वाली टाइट स्लेक्स को पहनेंगी, तो इस डेमैज जींस में भी आपको कुछ अलग सा निखार देखने को मिलेगा और दूसरे मौसम में फैशन के साथ-साथ आपको अंदर से गर्माहट भी मिलेगी।

Image Source:

3. स्किनी जींस के साथ लॉगलाइन शर्ट पहनें-
आज की इस नई जनरेशन में पुराना फैशन भी धमाकेदार लुक लेकर वापस आ गया है, जिसमें आप डेनिम जींस में पुरानी लॉग शर्ट के साथ जैकेट को पहन सकती हैं। जिससे आपका लुक काफी परफेक्ट नजर आएगा। इसी के साथ ही इसी लुक के और अधिक चांर चाद लगाने के लिए आप घुटने तक की लंबाई वाले जूते को पहने। इस पोशाक को पहनने के बाद आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में शामिल होंगी तो आपका ग्लैमर लुक लोगों को अपने आप ही आकर्षित करने लगेगा।

Image Source:

4. फ्लेयर्ड जींस के साथ प्लेन टीशर्ट पहनें-
जींस पहनने के कई तरीकों से आप फैशन के रंग को पलट सकती है, इसके लिए सिर्फ आपको ये देखना जरूरी है कि किस प्रकार के तरीके से आपका लुक लोगों को आकर्षित कर सकता है। यदि आप जींस के साथ प्लेन टी शर्ट पहनती है, तो यह काफी आकर्षित करने वाला लुक होगा। डेनिम जींस के साथ प्लेन टीशर्ट की ये जोड़ी काफी अच्छा लुक प्रदान करने में सहायता करती है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- स्किन टाइट जींस आपके स्वास्थ के लिये है खतरनाक

5. हाई वेस्ट जींस के साथ क्रॉप-टॉप –
यदि आप किसी पार्टी में जानें के लिए तैयार हो रही हैं तो लोगों से अलग लुक पाने के लिए आप कमर के ऊपर जींस के साथ क्रॉप-टॉप का चयन कर सकती है। इसके साथ ही लंबाई वाले जूते से आपकी शान और अधिक बढ़ सकती है। जो आपके लुक को सबसे अलग और सबसे खास लुक प्रदान करने में सहायता करती है।

Image Source:

6. अपने बॉयफ्रेंड की जींस को ट्राई करें –
यदि आप कुछ अलग लुक पाने के लिए अलग सा पहनना चाह रहीं हों, तो एक रात के लिए आप अपने बॉयफ्रेंड की जींस को ट्राई करें। इसमें खास लुक पाने के लिए आप क्राफ्ट टॉप को प्रयोग करें। पैरों में पहनने के लिए आप ये सुनिश्चित करें कि इस जींस के साथ आपके लुक को खास बनाने के लिए जूते रिम को छू सकते हैं या फिर स्टाइलिश सेंडिल्स।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- अपने पुराने फुटवियर को दें नया लुक

7. क्राप्ड जींस के साथ अपना संडे सेलिब्रेट करें –
आप अपने दोस्तों के साथ संडे को एंजॉय करने के लिए बाहर जा रहीं हो तो इसको अच्छे से सेलिबेट करने के लिए आप क्राप्ड जींस का चयन करें। यह काफी अच्छा लुक देने के साथ आरामदायक भी होती है। इससे आपका लुक काफी अच्छा दिखेगा। इस जींस के साथ ग्राफिक्स की हुई टीशर्ट के साथ लॉग शू का चयन करें।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version