Home विविध फ़ैशन साड़ी पहनते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान

साड़ी पहनते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान

0

साड़ी महिलाओं को सेक्सी लुक देता है। साड़ी पहनना हर लड़की को पसंद होता है, लेकिन साड़ी पहनने से पहले आपको इन बातों पर खास ध्यान रखना चाहिए। जानें कौन सी हैं वह बातें जिन्हें साड़ी पहनते समय आपको ध्यान में रखनी चाहिए।

साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ख्याल

1 अपने शरीर के स्ट्रक्चर को ध्यान में रखें
अगर आप लंबी हैं, तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप पर हर रंग, फेब्रिक और प्रिंट की साड़ी बड़े ही आराम से जंच जाती है। लेकिन अगर आप छोटे कद के हैं और मोटी हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों को ध्यान में रखनी चाहिए। ऐसे में आपको साड़ी के कपड़े, कढ़ाई और वजन के बारे में सोचना चाहिए। ज्यादा कढ़ाई वाली साडि़या ना पहनें।

7-dos-and-donts-of-wearing-a-saree1Image Source: twimg

2 सही ब्लाउज खरीदें
एक पर्फेक्ट ब्लाउज आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। इसलिए आपको ब्लाउज का चयन करने से पहले उसके पैटर्न को चुनना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपके हाथ काफी मोटे हैं तो ऐसे में छोटी बाहों वाला ब्लाउज ना बनाएं। एक अच्छा ब्लाउज वही होता हैं जो ना ही आपको ज्यादा ढीला हो और ना ही टाइट। एक पर्फेक्ट ब्लाउज बनाकर, उसे अपने साड़ी पर डालें।

Image Source: idiva

3 पेटीकोट
पेटीकोट साड़ी पहनने के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। पेटीकोट ही एक ऐसी चीज है जो कि साड़ी को पकड़कर रखता है। पेटीकोट को नाभी के ऊपर या नीचे पहना जाता है। इसे बताए गए जगह से ज्यादा ऊपर ना पहनें, इसी के साथ यह बात भी जान लें कि आपका पेटीकोट ज्यादा घेर वाला ना हो। ऐसा करने से आपका लुक खराब हो सकता है।

Image Source: netdna-cdn

4 साड़ी के फेब्रिक को ध्यान से चुनें
अगर आप पहली बार साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में आपको साड़ी का चयन काफी सावधानी से लेना होगा। एक ऐसा फेब्रिक चुनें, जो हल्का और हवादार हो। शिफॉन, नेट और जोरजट जैसे फेब्रिक को आप आराम से कैरी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि पहली बारी साड़ी पहनने जा रही हैं तो कॉटन और साटन का कपड़ा ना चुनें।

Image Source:

5 सेफ्टी पिन्स का इस्तेमाल करें
अगर आप साड़ी पहनकर फ्री महसूस करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको सेफ्टी पिन्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इन पिन्स का इस्तेमाल करने से आपकी साड़ी हिलेगी नहीं, और आप आराम से साड़ी पहनकर घंटों रह सकेंगी।

Image Source: netdna-cdn

6 अपने फुटवेयर्स पर दें खास ध्यान
अपनी साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए आप बेहतरीन फुटवेयर्स कैरी कर सकती हैं। फुटवेयर्स का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी साड़ी से मैच करता हो, लेकिन अपना कम्फ्र्टजोन देख करें। फ्लेट्स पर खास ध्यान दें। अगर आप पहली बार साड़ी पहन रहीं हैं तो ऐसे में ऊंची एड़ी के फुटवेयर्स ना पहनें। इनकी बजाय वेजिस का चयन करें ताकि आप साड़ी में आराम से चल पाएं।

Image Source: ropose

7 अलग अलग तरह से साड़ी लपेटे
भले ही साड़ी मात्र एक कपड़े के टुकड़े की तरह हो, लेकिन इसे कई अलग अलग तरीकों से पहना जा सकता हैं। आप विभिन्न तरीकों से साड़ी बांधकर अपने लुक को आकर्षित बना सकती हैं। विभिन्न तरीकों में से आप अपने शरीर के हिसाब को देखकर साड़ी बांध सकती हैं।

Image Source: deccanchronicle

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version