Home त्वचा की देखभाल आइस क्यूब से बढ़ाएं ब्यूटी और ग्लो इन 7 तरीकों से

आइस क्यूब से बढ़ाएं ब्यूटी और ग्लो इन 7 तरीकों से

0

आपने कई लोगों को यह कहते सुना होगा कि अगर आपको त्वचा में निखार चाहिए तो अपने चेहरे पर बर्फ लगाओ। चेहरे पर लगाने से त्वचा हमेशा तरोताज़ा बनी रहती है। अगर मेकअप करने की वजह से या फिर प्रदूषण के कारण आपका चेहरा डल हो गया है तो अपने चेहरे पर बर्फ लगाएं। ऐसा करने से चेहरा साफ़ और फ्रेश बना रहता है।  बर्फ लगाने से चेहरे से दाग धब्बे दूर होते हैं। इसे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। दिखने में भले ही आइस क्यूब छोटी सी हो लेकिन है ये बड़े काम की। यहां हम आपको आइस क्यूब से जुड़े कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बता रहें हैं जिन्हें अपनाकर आप एक ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।

आपने कई लोगों को यह कहतेImage Source: blogspot

आइस क्यूब से जुड़े 7 ब्यूटी टिप्स
1. मेकअप करने से 5 या 10 मिनट पहले अगर चेहरे या गर्दन पर आइस क्यूब लगाईं जाए तो मेकअप ज्यादा वक्त तक टिका रहता है।
2. गर्मियों में पसीने की समस्या आम है। इसलिए अगर इस मौसम में चेहरे को आइस क्यूब से रब किया जाए तो चेहरे के पोर्स में जमी गन्दगी बाहर आ जाती है और पोर्स में भी कसाव आता है। इससे चेहरे पर ऑयल नहीं आता।

Image Source: co

3. अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो आंखों के नीचे आइस क्यूब लगाएं। इससे काले घेरे ख़त्म हो जाएंगे। रोज़ वॉटर और खीरे के रस को फ्रिज में जमाकर आइस क्यूब बना लें। कुछ दिनों तक इसी तरह इन आइस क्यूब्स को आंखों पर लगाने से काले घेरे ख़त्म होने लगेंगे। साथ ही इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा भी ग्लो करने लगेगी।
4. अगर आपके चेहरे पर मुहांसे हैं या त्वचा धूप में टैन हो गई है तो आइस क्यूब्स से चेहरे को रब करें। इसके प्रयोग से आपकी स्किन दोबारा से दमकने लगेगी।

Image Source: bigbangfish

5. चेहरे पर आइस क्यूब लगाने से त्वचा टाइट हो जाती है व ग्लो करने लगती है। अगर आप दिन के वक्त किसी पार्टी में जा रही हैं तो पहले चेहरे पर आइस क्यूब लगा लें। ऐसा करने से आप बिना मेकअप के काफी आकर्षक और खिली-खिली दिखेंगी।
6. पानी में संतरा, स्‍ट्रॉबेरी, नींबू या फिर ग्रीन टी मिलाकर बर्फ जमा लें। फिर इस बर्फ के टुकड़े से अपने चेहरे को रब करें। इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी।
7. अगर आप अभी-अभी सो कर उठी हैं और अपनी पफी आइज़ को जल्दी नॉर्मल करके कहीं बाहर जाना चाहती हैं तो अपनी आंखों पर आइस क्यूब लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखें जल्दी ही नॉर्मल लगने लगेंगी।

Image Source: trusper

गर्मियों में चेहरे की देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। सूरज की तेज किरणों से त्वचा का बचाव कर पाना इतना आसान नहीं है। इसके अलावा बढ़ता प्रदूषण और धुल-मिटटी त्वचा को रूखा, बेजान और डल बना देते हैं। ऐसे में अगर आइस क्यूब से चेहरा साफ़ किया जाए तो आप तरोताज़ा महसूस करेंगी और आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी। इसलिए गर्मियों में भी अगर आप फ्रेश महसूस करना चाहती हैं तो आइस क्यूब का उपयोग करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version