Home त्वचा की देखभाल बॉडी लोशन को इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल

बॉडी लोशन को इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल

0

लगातार मौसम में बदलाव देखे जा रहें है कभी गर्म तो कभी हल्की बारिश तो कभी तेज हवाएं और हल्की ठंड जिसके कारण त्वचा को अच्छी खासी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है, अब आप सोच रहें होंगे बारिश और बदलते मौसम से त्वचा को नुकसान कैसे हो सकता है तो हम आपको बता दे कि हर मौसम में त्वचा एक सी नहीं होती गर्मी के दिनों में हम अक्सर दूसरे तरह का बॉडी लोशन लगाते है और ठंडी के दिनों में अलग तरह का इसी से आप समझ जाएं की हर मौसम के अनुसार त्वचा अपना अलग अलग रुप दिखाती है जिसकी वजह से हमें अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है….जैसे जैसे मौसम बदलता है वैसे ही त्वचा में रुखापन, त्वचा में खिंचाव, खुजली,पीलिंग के साथ और भी कई तरह की समस्याओं का सामाना करना पड़ता है….और इन सबसे हमें निपटना होता है जिसके कारण कई बार लड़कियां परेशान हो जाती है और वो पार्लर में अच्छे खासे पैसे खर्च करके आती है लेकिन फायदा कुछ नहीं होता, तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं आपको बस अपने हैंडबैग में एक अच्छा मॉइश्चराइजर रखना है क्योंकि यही है हर र्मज की दवा तो बस चलिए आज हम आपको बताते है कैसे आप मॉइश्चराइजर की मदद से पा सकती है खूबसूरत औ दमकती त्वचा…..

लगातार-मौसम-में-बदलाव-देखे-जा-रहें-है-कभी-गर्मImage Source :https://beautytipps.ch/

ब्रोंजर

अगर आप भी चाहती है कि आपकी स्किन हो सोने की तरह चमकदार औऱ मुलायम तो जानें कैसे आप बना सकती है घर पर ही ब्रोंजिंग लोशन इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने मॉइश्चराइजिंग लोशन के साथ दालचीनी, कोको पाउडर और कोर्नस्टार्च तब तक मिक्स करें जब तक आपको अपनी स्किन के टोन जैसा कलर ना मिल जाए, तैयार मिक्स को हाथ पर स्वाइप कर के चेक करें कि कलर सही है या नहीं….कलर को लाइट करने के लिए कोर्नस्टार्च को मिला ले और डार्क करने के लिए कोको पाउडर को और मिला लें जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसे अपने होथों पर हल्का सा लगाकर देखें औऱ इसके बाद ही इसे इस्तेमाल करें ।

Image Source :https://beautyproductsreview.net/

रुखे बालों की करें केयर

चाहे आपके बाल फ्रिजी हो या ना हो, लेकिन कभी-कभी छोटे-छोटे बाल यहां-वहां से निकल कर आपका सारा लुक खराब कर सकते है, हेयरस्प्रे के इस्तेमाल से बाल कड़क हो जाते है, ऐसे में काम आता है आपका बॉडी लोशन सबसे पहले मटर के दाने जितना लोशन अपनी हथेली में ले और उसे बालों पर फिरा कर उन्हें स्मूथ करें फिर देखें कैसे ये जिद्दी बाल अपनी जगह पर यूं ही आ जाते है ।

Image Source :https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

स्क्रबिंग के साथ त्वचा को करें मॉइश्चर

मॉइस्चराइज़र को स्क्रब के लिए इस्तेमाल करना बहुत बढ़िया तरीक है क्योंकि ये आपकी त्वचा को ड्राइ नहीं करता है, अगर आप सेल्युलाईट से छुटाकार पाना चाहती है तो कॉफी पाउडर को अपने मॉइस्चराइज़र के साथ मिक्स करें और इसे अपनी पूरी बॉडी पर अच्छे से लगा लें इसके अलावा आप दमकती त्वचा पाना चाहती है तो स्क्रब में शहद और हल्की से शक्कर मिला लें और फिर अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं ।

Image Source :https://modna.si/

स्टेटिक को कहे बाय

आपने देखा होगा की कभी-कभी रगड लगने के कारण कपड़ो से आपको शॉक लगता है या फिर बाल भी स्टेटिक हो जाते है…ये कई बार बहुत परेशानी का कारण बन जाते है, इससे छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी हथेली में थोड़ा सा बॉडी लोशन लेना है और उसे अपने कपड़ो पर अच्छें से रब कर देना है फिर देखे कैस चुटकियों में गायब हो जाएगी आपकी ये समस्या ।

Image Source :https://www.vanitynoapologies.com/

अंगूठी को निकालें चुटकियों में

आपने कई लोगों को बोलते हुए सुना होगा और शायद देखा भी हो कई बार अंगूठी उंगली में फंस जाती है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार तो ये बहुत दर्दनाक भी साबित होती है तो ऐसे में घबराने की जरुरत नहीं है अगर ऐसी परेशानी हो तो जितना हो सके मॉइस्चराइजर को अपनी उंगली और अंगूठी के बीच ड़ालें और अंगूठी को खीचते हुए थोड़ी सा जोर लगाएं और देखें कैसे वो आसानी से फिसलती हुई आपके हाथों में आ जाती है ।

Image Source :https://passaneura.files.wordpress.com/

शेविंग क्रीन खत्म हो गई ?

अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग क्रीम की जगह बॉडी लोशन भी बढ़िया विक्लप है अगर आप बहुत जल्दबाजी में है औऱ आपके पास शेविग के लिए कुछ भी नहीं तो आप लोशन का भी इस्तेमाल कर सकते है तो बस गर्ल्स अब इस चिंता की लकीरों को अपने माथे से हटाएं और फैशन के इस रुटीन को हमेशा याद रखें ।

Image Source :https://imgcdn.femaledaily.com/

क्यूटिकल ऑइल किसे चाहिए

रुखे और आसानी से टूटने वाले नाखूनों को क्यूटिकल ऑइल की जुरुरत पड़ती है लेकिन बाजार में यो प्रोडक्टस बहुत महंगे आते है और उनसे नाखूनों को कोई खास फायदा भी नहीं होता है और ऐसे में काम आता है आपका मॉइस्चराइजर । इसको इस्तेमाल करने के लिए 2 टीस्पून मॉइस्चराइजर में 2-3 बूंद बादाम का तेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें, इसके बाद इसे अपने नाखूनों पर अच्छे से लगाएं और हल्के हाथों से अच्छे से मसाज करें अगर आपने नेल पॉलिश लगा रखी है तो उसे साफ करें और हाथ धो लें, फिर मॉइस्चराइजर लगाएं ऐसा करने से लोशन आपके क्यूटिकल्स में अच्छे से चला जाएगा ।

Image Source :https://www.prevention.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version