Home विविध फ़ैशन इंडो वेस्टर्न कपड़ों के लिए 8 हेयर स्टाइल

इंडो वेस्टर्न कपड़ों के लिए 8 हेयर स्टाइल

0

महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कभी भी कोई कमी नहीं छोड़ती। वह किसी भी तरह के पार्टी या कॉलेज हैंगआउट में सुंदर दिखने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ती। इंडयिन कपड़ों पर जहां आप एक छोटी सा बैंड लगा लेती हैं, वहीं वेस्टर्न कपड़ों पर कुछ ही विकल्प बचते हैं। आपको हेयर स्टाइल बनाते समय ध्यान रखना होता है कि वह आपके कपड़ों से काफी ज्यादा मैच करें। आइए आपको बताते है कि ऐसे कौन से हेयर स्टाइल हैं जिन्हें आप अपने इंडो वेस्टर्न कपड़ो पर बना सकती हैं। हम जानते है कि आप इन हेयर स्टाइल की मदद से आसानी से लोगों की आंखों में बस सकती हैं।

1. स्लीक स्ट्रेट बाल-
बॉलीवुड़ की स्टाइलिश दिवा सोनम कपूर बहुत अच्छे से जानती हैं कि अपने हेयर स्टाइल से लोगों पर जादू चला सकती हैं। इस स्लीक हेयर स्टाइल के साथ आप कोई भी ज्वैलरी पहन सकती हैं। इसी के साथ आप ग्लैमरस लुक भी देगी।

Super Sleek Straight HairImage Source: pink255

2. बॉफैन्ट पोनीटेल-
पोनीटेल सिर्फ जिम या कोचिंग क्लास के लिए ही सूट नहीं करता बल्कि ये छोटे और बड़े हेयर स्टाइल पर भी सूट करता हैं। पोनीटेल के साथ आप हैंगआउट या ऑफिस की मीटिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक पफ बनाएं और फिर मेसी सी पोनीटेल आपको रेट्रो लुक दे सकती हैं।

Image Source: huffpost

3. साइड स्वेप्ट कर्ल्स-
ये हेयर स्टाइल आजकल काफी मशहूर हैं, इसे हर कोई पार्टी और शादियों बनाता हैं। चाहे दिन हो या रात आप इस हेयर स्टाइल के साथ ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। अगर आप सिडक्टिव या सेक्सी लुक चाहती हैं तो ये हेयर स्टाइल आपके लिए मददगार साबित हो सकता हैं।

Image Source: amazingwallpapers

4. बीच की मांग के साथ हेड पीस-
भीड़ से अलग दिखने के लिए एक हेड पीस काफी होता हैं। अगर आप अपने हेयर स्टाइल में कम मेहनत कर के अच्छा दिखना चाहती हैं तो हेड पीस उसमें भी कामयाबी देता हैं। इसको सर में लगाने के लिए कंघी की मदद से आप बालों के बीच में मांग निकालें और फिर एक सुंदर सा हेड पीस लगा लें। इस सिंपल हेयर स्टाइल को आप सेरेमनी में बना सकती हैं।

Image Source: aliimg

5. मैसी लुक-
मैसी लुक जल्द बन जाता हैं और आपका लुक पूरी तरह बदल कर रख देता हैं, इसे बनाकर आप सेक्सी लगते हैं। मैसी हेयर स्टाइल आप जुड़े और पोनीटेल दोनों में ट्राय कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को आप कैजुअल अवसर पर बना सकती हैं और ये आपके इंडो वेस्टर्न लुक को चार चांद लगा देगा।

Image Source: ytimg

6. स्लीक पोनीटेल-
स्लीक पोनीटेल भी आजकल काफी ट्रेंड में चल रही हैं, हर कोई इसे बनाने के लिए उतावला रहता हैं। अगर आपके बाल गंदे हैं तो ये हेयर स्टाइल बेहद मददगार रहता हैं। आप इसे बनाकर बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं।

Image Source: stylenoted

7. हाफ अप हाफ डाउन हेयर स्टाइल-
ये हेयर स्टाइल बनाने में बहुत आसान और खूबसूरत लगता हैं। ये दिखने में मुश्किल लगता हैं लेकिन इसे बनाना कुछ मिनटों का ही काम हैं। ये हेयर स्टाइल वेस्टर्न ड्रेसेस पर सूट करता हैं और खासकर गर्मियों के मौसम में…इसे आप क्रॉप और टैंक टॉप के साथ बना सकते हैं।

Image Source: ytimg

8. लूज वेव्स-
ये एक बहुत ही अद्भुत हेयर स्टाइल हैं जिसे बनाने में कोई पिन या काटे की जरुरत नहीं होती हैं। इसे आजकल बॉलीवुड़ से लेकर हॉलीवुड़ तक में बनाया जा रहा हैं। इस हेयर स्टाइल की खास बात ये हैं कि ये किसी भी ड्रेस पर सूट करता हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर बीच तक पर बनाया जा सकता हैं।  बस लेकिन इसके लिए आप मिडियम से लेकर लंबे बाल होने चाहिए तभी इस हेयर स्टाइल का लुक आ पाएगा।

Image Source: ytimg

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version