Home विविध इन 8 तरीकों से करें पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल

इन 8 तरीकों से करें पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल

0

 

आप वातावरण के 3 आर के बारे में तो बखूबी जानते होंगे। रिडयूस, रियूज और रिसायकल। जैसा कि आप जानते ही हैं कि एक टूथब्रश बनने में बहुत ज्यादा प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है, तो इसलिए अब आप टूथब्रश को फेंकने से पहले एक बार जरूर सोचे। आज हम आपको इसे दोबारा इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बता रहें हैं। जी हां, आइए हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं जिनको करने से आप टूथब्रश का पुनः उपयोग कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः पुराने टूथब्रश को इन 5 तरीको से करें इस्तेमाल

1 जूतों को साफ करना
आप हमेशा अपने शू रेक में एक पुराना टूथब्रश जरूर रखें। इस पुराने टूथब्रश से आप अपने जूतों को साफ कर सकती हैं। जूतों को साफ करने के लिए आपको डिटर्जेंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके जूते अच्छी तरह से साफ होकर एकदम नए जैसे हो जाएंगे।

8 Ways to Reuse Your Old Toothbrush for Betterimage source:

2 कीबोर्ड साफ करने के लिए
आप अपने कीबोर्ड को साफ करने के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको सिर्फ कोमलता से टूथब्रश की मदद से कीबोर्ड को साफ करना है, इसके लिए आपको कीबोर्ड को गीला करने की जरूरत नहीं है।

image source:

3 कपड़ों में लगे निशानों को साफ करने के लिए
अगर आप अपने कपड़ों पर लगे दाग और निशानों को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुराने टूथब्रश और डिटर्जेंट की मदद से दाग को हटा सकती हैं। आप निशान पर टूथब्रश को स्क्रब करके उनसे छुटकारा पा सकती हैं।

image source:

4 नलों को साफ करने के लिए
आप अपने पुराने नलों में जरा सा विनेगर डालकर टूथब्रश की मदद से उन्हें साफ कर सकती हैं। इससे सभी पुराने नल साफ हो जाएंगे।

image source:

5 ज्वैलरी साफ करने के लिए
आप अपनी ज्वैलरी को साफ करने के लिए भी टूथब्रश और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी ज्वैलरी में लगा सारा मैल साफ हो जाएगा।

image source:

6 एक्सफोलिएशन
आप अपने पुराने ब्रश का इस्तेमाल करके आसानी से अपने लिप्स और एड़ियों को स्क्रब कर सकती हैं। आप चाहे तो पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करके अपने लिप्स को स्क्रब कर सकती हैं। पुराने टूथब्रश से स्क्रब करने से एड़ियों की डेड स्किन भी दूर हो जाती है।

image source:

7 कंघे साफ करने के लिए
हम जिस कंघी का इस्तेमाल करते हैं, उसमें अक्सर गंदगी जमा हो जाती है। आप उन कंघों को साफ करने के लिए पुराने ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप कंघों को साफ करने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

image source:

8 किचन की टाइल चमकाने के लिए
चाहे टाइल किचन की हो या बाथरूम की, मैल हर कहीं जम जाता है। आप चाहें तो इन टाइल्स को साफ करने के लिए किसी पुराने ब्रश और क्लीनिंग लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

image source:

यह भी पढ़ेः आप इन 10 तरह से भी कर सकती हैं कोको-कोला का इस्तेमाल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version