Home त्वचा की देखभाल राइस पाउडर के इन 9 उपयोगों से लाएं त्वचा में अविश्वसनीय निखार

राइस पाउडर के इन 9 उपयोगों से लाएं त्वचा में अविश्वसनीय निखार

0

चावल पाउडर क्या है? पहले इस बात को साफ कर दें कि चावल का पाउडर हमें चावलों को पीसने के बाद प्राप्त होता है। इसके उपयोग से त्वचा संबंधी कई समस्याओं को काफी असान तरीके से हल किया जा सकता है। ये हमारी त्वचा की समस्याओं का समाधान करने वाला सबसे प्रभावी उपाय है। इसका उपयोग करके आप अपनी त्वचा में प्राकृतिक निखार पा सकती हैं। आज हम इसके बारे में आपको बता रहें हैं कि ये चावल का आटा आपकी त्वचा के लिए किस तरह से उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

1. आप चावल के पाउडर का उपयोग चेहरे को साफ करने के लिए कर सकती हैं
चावल के पाउडर का उपयोग अपने चेहरे पर करने के लिए आप 1 चम्मच कार्नफ्लोर के साथ, 1 चम्मच चावल के आटे को अच्छी तरह मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। ये चेहरे की गंदगी को साफ कर प्राकृतिक निखार प्रदान करता है।

Beauty Uses of Rice Powder1Image Source:

2. चावल पाउडर से बॉडी स्क्रब
चावल के आटे का उपयोग त्वचा पर करने से ये त्वचा की गंदगी को साफ करके, उसे नया रंग प्रदान करता है। इससे त्वचा की मृतकोशिकाएं अलग होकर त्वचा को कोमल सुंदर निखार प्रदान करती है। इसका उपयोग करने के लिए आप एक बड़े चम्मच राइस पाउडर में शहद और नारियल के तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे पूरे शरीर में रगड़ते हुए लगा लें, ये त्वचा के लिए सबसे अच्छा स्क्रब है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- त्वचा को निखारने के लिए अपनाए यह 5 घरेलू उपचार

3. राइस पाउडर एक प्राकृतिक डियोड्रेंट Deodorant
चावल पाउडर का उपयोग त्वचा के साथ अंडरआर्म में करने से ये पसीने की दुर्गन्ध को दूर करने के काम करता है। यह अंडरआर्म के hyperpigmentation को कम करने में मदद करता है। जिससे शारीरिक दुर्गन्ध दूर होती है।

Image Source:

4. त्वचा की चमक को बनाए रखने के लिए राइस पाउडर का फेस पैक
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप सेब, संतरे और स्ट्रॉबेरी के पीस को काटकर इसे चावल के साथ मिलाकर पीस लें। शरीर में ठंडक के लिए आप दही का भी उपयोग इसमें कर सकती हैं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें। फैसपैक के सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। अब खुद ही देखेंगे कि आपकी त्वचा में किस प्रकार का खास परिवर्तन देखने को मिला है।

Image Source:

5. एक टोनर के रूप में
राइस पाउडर तेलीय त्वचा के लोगों के लिए एक वरदान है। इसका प्रयोग करने के लिए आप चावल पाउडर के आटे में पानी मिलकर रात भर के लिए रख दें। सुबह इसमें थोड़ा सा पानी और आधा नींबू निचोड़ कर पेस्ट तैयार करें, अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें। कुछ समय के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। इस प्रक्रिया को करने से आपकी त्वचा के रंग में सुधार देखने को मिलेगा। इसके साथ ही त्वचा साफ होकर खिल जाएगी।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- चावल का पानी पीने के भी है कई फायदे

6. त्वचा की रंगत के लिए राइस पाउडर का फेस पैक
एक छोटी कटोरी में 2 बड़े चम्मच चावल का पाउडर, 1 चम्मच हल्दी, और 4 बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इन तीनों से मिलकर बना यह मिश्रण त्वचा के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि यह त्वचा के अंदर तक की सफाई कर पूरी गंदगी को बाहर निकाल कर, त्वचा की गहराई से सफाई करता है। जिससे त्वचा के रंग में जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलता है।

Image Source:

7. सनटैन से सुरक्षित रखता है
त्वचा की क्षति ग्रस्त कोशिकाओं का मरम्मत करने के लिए ये फेसपैक सबसे अच्छा उपचार साबित होता है, इससे नई कोशिकाओं का पुनःनिर्माण होता है, जिससे त्वचा में काफी अच्छा ग्लो आता है। इस फेसपैक का प्रयोग करने के लिए आप 2 बड़े चम्मच चावल के पाउडर में ठंडे दूध और चॉकलेट पाउडर को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। यह फेस पैक सनटैन से सुरक्षा प्रदान करता है एवं त्वचा के रंग में बदलाव लाकर आपको सुंदर निखार प्रदान करता है।

Image Source:

8. चेहरे की फेसमसाज के लिए
एक कटोरी में 2बड़े चम्मच राइस पाउडर लें और इसमें एक बड़े चम्मच शहद 2, बड़े चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 3 मिनट तक मालिश करें। इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। इस पेस्ट का उपयोग करने से त्वचा पर होने वाले कील मुंहासे दूर होते हैं। शहद में पाये जानें वाले एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के मुंहासों कों कम कर त्वचा को बेदाग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- चावल के पानी से पाएं अपनी खूबसूरती

9. एंटी-एजिंग फेस मास्क
एक कटोरी में 1बड़ा चम्मच चावल का पाउडर लेकर इसमें एक सफेद अंडे और ग्लिसरीन की 4 बूंद डालकर मिश्रण तैयार करें। इसके बाद इस फेसपैक को पूरे चेहरे पर लगा लें। सूख जाने के बाद इसे चेहरे से हटाने के लिए साफ पानी का उपयोग करें। यह त्वचा की झुर्रियों को दूर करता है। साथ ही त्वचा में कसाव लाकर उसके चिकना मुलायम चमकदार बनाता है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version