Home मेकअप मेकअप को लेकर 9 बड़ी गलतफहमियां

मेकअप को लेकर 9 बड़ी गलतफहमियां

0

आजकल दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें है जो किसी को भी भ्रमित कर सकती हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के ये पता ही नही होता है कि कौन सी बात सही हैं। वैसे अक्सर लड़कियों को अपने मेकअप को लेकर भी बहुत सी समस्याएं होती हैं। ऐसी बहुत सी बातें है जो आप मेकअप को लेकर सुनती होगी की मेकअप कैसे करना चाहिए या किसी क्रीम को कब लगाना चाहिए ऐसी ही बहुत सी बातें है जो किसी को भी भ्रमित करने के लिए बोली जाती हैं। आप इस तरह भ्रमित ना हो उसके लिए आज हम आपके मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे भ्रमों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप लोगों की सुनी-सुनाई बातो पर यकिन कर के अपनी त्वचा को नुकसान नहीं पहुचाएंगी।

आजकल दुनिया मेंImage Source: https://static.wixstatic.com/

1. मेकअप मुहांसे पैदा करते हैं
अक्सर लोगों को ये भ्रम होता है कि मेकअप के कारण ही मुहांसे होते है लेकिन मेकअप मुहांसों के कारण नहीं होता हैं। ऐसे केवल तभी होता है जब आप एक गलत तरीके से मेकअप को हटाते हैं। इतना ही नही अगर आप कुछ ऐसे प्रॉडेक्ट का प्रयोग करती हैं जो कि आपकी त्वचा के अनुरुप ना हो तो उस कारण से भी आपकी त्वचा पर मुहांसे हो सकते हैं।

Image Source: https://assets.rbl.ms/

2. अपनी आंखों के रंग के साथ अपने आइशेडो को ना मिलाएं
अगर आप अपनी आंखों पर अलग-अलग रंगों के आइशेडो का प्रयोग करती हैं तो इसका ये मतलब नही हैं की आप अपनी आंखों के रंग के आइशेडो का प्रयोग नही कर सकती हैं। आप किसी भी रंग के आइशेडो का प्रयोग करें वो आपकी आंखों की खूबसूरती को ही बढ़ाएंगे।

Image Source: https://kdmedia.kanald.ro/

3. लाल लिपस्टिक हर किसी पर अच्छी नही लगती
अक्सर ये कहा जाता है कि लाल लिपस्टिक केवल गोरे रंग की लड़कियों पर ही अच्छी लगती हैं। लेकिन ऐसा नही हैं, लाल लिपस्टिक हर किसी पर अच्छी लगती हैं। अगर आपकी त्वचा का रंग गहरा हैं, तो आप भी लाल रंग को किसी अन्य शेड में प्रयोग कर सकती है। मार्केट में अपको लाल लिपस्टिक आपको कई प्रकार के शेड में मिल जाएंगे।

Image Source: https://pixel.brit.co/

4. आप मेकअप कर के सो सकती हैं
अगर कोई आपसे ये कहता हैं कि मेकअप में सोने से कुछ नही होता हैं। तो ये गलत हैं, क्योकि अगर आप मेकअप के साथ ही रात को सो जाएंगी तो इससे आपकी त्वचा पर मौजुद पॉर्स बन्द हो जाएंगे और इससे आपकी त्वचा पर मुहांसे, दाग-धब्बे या फिर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे तक पड़ सकते हैं। अगर आप नही चाहती है कि आपकी त्वचा को इस समस्याओं का सामना करना पड़े तो आप हमेशा रात को सोने से पहले अच्छे से मेकअप को हटा लें।

Image Source: https://www.glamour.com/

5. अपनी त्वचा के रंग से हल्के रंग के फाउडेशन का प्रयोग करें
ये सबसे अगल अवधारणा हैं, फाउडेशन से आपकी त्वचा गोरी लगने लगती हैं। दरअसल फाउडेशन के प्रयोग से आप अपनी त्वचा को बराबर मात्रा में टोन कर सकती हैं। इतना ही नही फाउडेशन के प्रयोग से आप अपनी त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को गायब कर सकती हैं। तो अच्छा होगा कि आप जब भी फाउडेशन खरीदे तो अपनी त्वचा के रंग के अनुसार ही खरीदें ना की अपनी त्वचा के रंग से हल्के रंग का। क्योंकि अगर आप हल्के रंग के फाउडेशन का प्रयोग करती है तो ये आपके चेहरे के दाग-धब्बों को गायब नहीं करेगा।

Image Source: https://www.delinda.fr/

6. अपने हाथ पर फाउडेशन लगा कर खरीदें
अगर आप भी अपने लिए फाउडेशन लेते समय उसे अपने हाथों में लगा कर उसके रंग का चुनाव करती हैं तो ये गलत तरीका है। आप जब भी अपने लिए फाउडेशन खरीदे तो उसे अपनी जो लाइन या फिर अपने गले पर लगा कर ही उसे रंग का चुनाव करें। इससे आपको अपनी त्वचा के रंग के अनुसार फाउडेशन मिल जाएगा।

Image Source: https://mybeautysenseblog.files.wordpress.com/

7. प्लंपर से आपके होठों का आकार बढ़ता हैं
अगर आप ये सोचती है कि प्लंपर से आपके होंठों का आकार बढ़ सकता है तो ऐसा नही होता है प्लंपर से आपके होंठों का आकार कुछ ही समय के लिए बढ़ता हैं। अगर आप अपने होंठों को बढ़ा दिखाना चाहती है तो उसके लिए आप घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर सकती हैं।

Image Source: https://www.enhancemyself.com/

8. मेकअप कभी एक्सपायर नही होता हैं
जिस तरह अन्य प्रॉडेक्ट को इस्तेमाल करने की एक सीमा होती हैं उसी तरह मेकअप प्रॉडेक्ट को भी इस्तेमाल करने की एक सीमा होती हैं। हर प्रॉडेक्ट पर उसकी एक्सपाइरी डेट लिखी होती हैं लेकिन अगर आप उसके बाद भी उनका प्रयोग करती हैं, तो ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता हैं। ऐसे प्रॉडेक्टस का प्रयोग करने से आपकी त्वचा पर मुहांसे, पिम्पल आदि हो सकते हैं।

Image Source: https://i.ytimg.com/

9. कनसीलर को अपनी त्वचा के रंग से हल्के रंग का ही लें
फाउडेशन की ही तरह लोगों को ये लगता है कि उन्हें कनसीलर भी अपनी त्वचा के रंग से हल्के रंग का लेना चाहिए पर ये सही नही होता हैं जिस तरह फाउडेशन को अपनी त्वचा के रंग के अनुसार लेना चाहिए उसी तरह कनसीलर को भी वैसे ही लेना चाहिए।

Image Source: https://4.bp.blogspot.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version