Home घरेलू नुस्खे गोरापन और त्वचा की देखभाल ये घरेलू नुस्खे अपनाकर वापस पाएं अपने चेहरे का खोया हुआ निखार

ये घरेलू नुस्खे अपनाकर वापस पाएं अपने चेहरे का खोया हुआ निखार

0

आज का जीवन भागदौड़ का है। ऐसे में अपने चेहरे का ध्यान रखना बेहद मुश्किल है। इसके अलावा प्रदुषण तथा धूल भरे वातावरण का हमारे चेहरे पर बहुत नकारात्मक असर होता है। कभी कभी महिलाएं कुछ ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की और आकर्षित हो जाती हैं। जिनका विज्ञापन ने टीवी में देखती हैं लेकिन इस प्रकार की चीजें लंबे समय तक अपना प्रभाव आपके चेहरे पर नहीं छोड़ पाती हैं। ऐसे में यदि आप प्राकृतिक चीजों को यूज करेंगी तो न सिर्फ आपके चेहरे का निखार बढ़ेगा बल्कि आपकी स्किन भी सुरक्षित बनी रहेगी। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे यहां लाएं हैं। जो आपके चेहरे के खोये हुए निखार को वापस लौटा लाएंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में।

खोया निखार पाने के लिए ख़ास घरेलू नुस्खे –

1 – बादाम तेल का करें यूज

बादाम तेल का करें यूजImage source:

यदि आपकी त्वचा पर दाग धब्बे हैं या आपकी त्वचा पर रूखापन है तो आप बादाम तेल का यूज करें। इसको आप सोने से पहले अपने शरीर की त्वचा पर लगाएं तथा हल्की मालिश कर लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा के दाग धब्बे तथा रूखापन ख़त्म हो जाता है।

2 – गुलाब जल, ग्ल‍िसरीन तथा नींबू का मिश्रण

Image source:

यदि आपके होठ काले पड़ चुके हैं या उन पर दाग धब्बे आ गए हैं तो आप  ग्ल‍िसरीन, गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाकर एक मिश्रण को तैयार कर लें। इस मिश्रण को आप अपने होठों पर सोने से पूर्व लगाएं। ऐसा करने से आपके होठो के दाग धब्बे गायब हो जायेंगे तथा उनका गुलाबीपन भी लौट आएगा।

यह भी पढ़ें – इस उपचार की मदद से मुंहासों से पाएं एक हफ्ते में छुटकारा

3 – खीरे का करें इस्तेमाल

Image source:

आंखों के नीचे काले घेरे आ जाने से भी बहुत महिलाएं परेशान रहती हैं। आप इस समस्या को दूर करने के लिए खीरे का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप खीरे के पतले स्लाइस को काट कर अपनी आंखों के ऊपर रख लें। इससे आपकी आंखों को ठंडक भी मिलेगी तथा काले घेरे भी दूर हो जायेंगे।

4 – शहद, नींबू और चीनी का करें यूज

Image source:

कई बार आपके चेहरे की चमक डेड स्किन के चलते ख़त्म हो जाती है। इस डेड स्किन को हटाने के लिए आप शहद, नींबू और चीनी को मिलाकर एक स्क्रब का निर्माण करें तथा चेहरे पर लगाकर राउंड फिगर में मालिश करें। इसके बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है तथा आपके चेहरे पर नया निखार लौट आता है। इस प्रकार आप ये घरेलू नुस्खे अपनाकर अपने चेहरे का खोया निखार वापस पा सकती हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version