Home घरेलू नुस्खे रबिंग एल्कोहल से होते हैं अनगिनत फायदे

रबिंग एल्कोहल से होते हैं अनगिनत फायदे

0

रबिंग एल्‍कोहल, इसका इस्‍तेमाल लोग नशे के के लिए करते है। भले ही इस एल्कोहल के सेवन से सेहत को भारी नुकसान होते हो, पर कहीं-कहीं पर ये हमारी त्वचा के लिए फायदे का काम भी कर जाता है। इसका उपयोग करके हम कपड़ो के जिद्दी से जिद्दी दागों को असानी के साथ छुटा सकते है। आज हम आपको रबिंग एल्कोहल से होने वाले फायदों के बारे में बता रहें हैं, जिसका उपयोग करने से त्वचा संबंधी कई समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। जानते हैं इस विषय में…

यह भी पढ़े :नेल फंगस से परेशान हैं तो ऐसे करें इसका उपचार

1. नाखूनों की फंगस
नाखूनों को समय-समय पर साफ ना करने से इनमें फंगस लग जाती है। जिससे नाखून काफी खराब से नजर आने लगते है। इस फंगस को दूर करने से लिए रबिंग एल्कोहल सबसे अच्छा उपचार है। इसका उपयोग करने के लिए कॉटन में एल्कोहल को डाल ले और नाखूनों पर लगाते हुए हल्की सी मालिश करें। इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे। फिर बाद में इसे पानी से साफ कर लें।

2. हल्का घाव
शरीर में लगने वाली हल्की सी खरोंच या हल्का सा घाव हो जाने पर आप रबिंग एल्कोहल को कॉटन के साथ उस जगह पर लगा लें। इसे लगाते समय हल्की सी जलन होगी, लेकिन बाद में जल्द ही आराम मिलेगा।

3. मच्छरों के काटने पर
यह मच्छरों के काटने से बचने का सबसे अच्छा उपचार है, अक्सर देखा जाता है कि मच्छर के काटने के बाद उस जगह पर लाल दाना हो जाता है। ऐसे समय में रबिंग अल्कोहल को उस जगह पर लगा लें और बाद में इसे धो लें। इससे आपको काफी अराम मिलेगा।

4. शारीरिक दर्द से दिलाये छुटकारा
शारीरिक दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप रबिंग एल्कोहल को उन जगहों पर लगाते हुए हल्की मालिश कर लें। इससे दर्द से जल्द ही निजात मिलेगी। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप रबिंग एल्कोहल को शरीर पर लगा रहें हों, तो कम से कम एक घंटे तक उसे लगा रहने दें। इसके बाद में इसे पानी से धोएं।

5. कोल्ड सोर
सर्दियों के समय त्वचा एवं होठ काफी रूखी होने लगते है। जिससे रूखें होठों से खून भी निकलने लगता है। त्वचा में नमीं को बनाए रखने के लिए आप रबिंग एल्कोहल का प्रयोग करें, इससे जल्द ही आराम मिलेगा।

यह भी पढ़े :पीठ दर्द होने पर इन चीजों का जरूर करें सेवन

6. कान के लिए फायदेमंद
कई बार नहाते समय अचानक कान के अंदर पानी चला जाता है, जिससे कान में झनझनाहट के साथ काफी दर्द होने लगता हैं। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप व्हाइट विनेगर के साथ रबिंग एल्कोहल की बराबर मात्रा लेकर ड्रॉपर की सहायता से दो तीन बूंद कान में डाल लें और कुछ समय तक कान को ऊपर की ओर रखकर लेटे रहें। इससे कान का पानी पूरी तरह से सूख जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version