Home मेकअप मेकअप टिप्‍सः ब्‍लश से जुड़ी ध्‍यान रखने योग्य बातें

मेकअप टिप्‍सः ब्‍लश से जुड़ी ध्‍यान रखने योग्य बातें

0

अपने फेस को सुंदर निखार देने के लिए हम ना जाने किन किन तरीको का उपयोग करते है जिससे हमारी सुंदरता में एक अलग सा निखार देखने को मिलता है। जब भी हम अपने फेस को निखार प्रदान करने के सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ी चीजों को खरीदते है। तो उस दौरान हमें कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना होता है कि ऐसी चीजों को खरीदे जिससे हमारी त्वचा स्वस्थ रूप से सुंदर दिखे।

makeup tips related to blush1Image Source:

सौंदर्य प्रसाधन में हम मेकअप से जुड़ी सभी चीजों को लेने के लिए मेकअप किट खरीदती है। इन सभी किट में सबसे उपयोगी प्रोडक्‍ट ब्‍लश को माना जाता है। जो आपके फेस पर निखार लाने का काम करता है। पर क्या आप जानते है ब्लश को इस्तेमाल करने के तरीकों के बारें यदि नही तो आज हम अपने इस आर्टिकल में ब्‍लश के उपयोग करने के सही तरीके के बारे में बता रहे है। जिसको इस्तेमाल करने के दौरान किन-किन बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए, जाने ब्लश की उपयोगिता के बारे में….

1. बल्श का उपयोग हमेशा स्कीन के रंग के आधार पर चयनित करना चाहिए, जिससे आपका चेहरे भद्दा सा प्रतीत न हो। गोरी त्वचा वाली महिलाओं के लिए हल्का पिंक, हल्का कोरल या पीच कलर के ब्‍लश बाजार में असानी के साथ मिल जाते है। यदि आप अपने लुक को डार्क लुक देना चाहती है तो इसके लिए डार्क शेड असानी से मिल जाते हैं।

Image Source:

2. जिन महिलाओं या लड़कियों की त्‍वचा का रंग काफी गहरा होता है उन्‍हें डीप फुशिया, ब्राउन और ऑरेंज कलर का उपयोग करना चाहिए।

Image Source:

3.यदि आप पहली बार ब्‍लश का उपयोग करने जा रही है तो इसे ऑनलाइन न खरीदे। इससे आपको नुकसान भी हो सकता है। सही शेड या टोन नहीं मिल सकता है क्‍योंकि आपको अच्छे गलत का कोई अंदाजा ही नहीं होगा। इसलिए जब भी आप ब्लश लें सोच समझकर ही खरीदें।

Image Source:

ब्‍लश को लगाते समय ध्‍यान रखने योग्‍य बातें:

1.चेहरे पर ब्‍लश का उपयोग मेकअप पूरा करने के बाद ही करें। वो भी लिपस्टिक के रंग का ही ब्‍लश लगाएं, इससे आपके मेकअप को चार चांद लगानें ब्लश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।

Image Source:

2.ब्‍लश लगाने के लिए मेकअप किट के साथ मिलने वाला ब्रश ज्यादातर खराब ही होता है। इसकी जगह आप ब्रश की किट से ही ब्रश को निकालकर उपयोग में लाये। ब्रश को समय समय पर धोते भी रहें जिससे संक्रमण होने से बचा जा सके।

3 ब्‍लश का उपयोग हमेशा गाल पर से ऊपर की ओर ले जाते हुए करे। इससे फेस पर किए गए मेकअप में दरार नहीं पड़ पाती हैं

4. यदि आपका फेस चौकोर है तो गालों पर ब्‍लश का उपयोग ऊपरी हिस्‍से पर ही करें, लेकिन यदि आपका फेस पान के आकार का है, तो नीचे से ऊपर की ओर ब्लश को लगाएं।

Image Source:

5. अंडाकार फेस पर ब्‍लश को गालों पर लगाते हुए ऊपर की ओर ले जाएं। और गोल फेस में ब्लश को पूरे गालों पर हल्के हल्के हाथों से थपथपाते हुए पूरे भाग पर लगाये।
6. एंग्‍लड ब्रश के साथ क्रीम ब्‍लश को अवश्‍य लगाना चाहिए। इसे सावधानी पूर्वक लगाने की आवश्‍यकता होती है। इससे चेहरे पर शाइन आती है।

Image Source:

7. चेहरे पर ब्‍लश का प्रयोग अधिक मात्रा में ना करें। कम से कम लगाये सही शेड ने के बाद इसका उपयोग करना बंद कर दें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version