Home विविध रिलेशनशिप टिप्स शादी के लिए पहली मुलाकात में अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये...

शादी के लिए पहली मुलाकात में अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल

0

शादी के लिए पहली मुलाकात होना काफी जरूरी और अहम होती है। शादी के लिए पहली मुलाकात के दौरान किसी व्यक्ति से मिलने पर मन में काफी सवाल होते हैं। ऐसे में आप शादी के लिए पहली मुलाकात तय होने पर अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से अपने भविष्य के बारे में सवाल कर सकती हैं। इसी के साथ आप उनसे कुछ और सवाल भी पूछ सकती हैं। इस तरह की मुलाकात में आपको घबराहट और शर्म भी होगी, लेकिन आपके लिए बेहतर होगी कि आप इन सभी बातों के बारे में अपने पार्टनर से जरूर पूछ लें। आइए आपको बताते हैं कि शादी के लिए पहली मुलाकात तय होने पर आपको अपने पार्टनर से क्या-क्या बात करनी चाहिए।

शादी के लिए पहली मुलाकातImage Source: 

यह भी पढ़ेः शादी के बाद शारीरिक संबंधों से दूरी बनाने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर

1. दोस्तों के बारे में (About female friends)

आप शादी के लिए होने वाली पहली मुलाकात में ही अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से यह जरूर पूछ लें कि उनकी दोस्तों के बारे में क्या राय है। इसी के साथ आप उनसे उनके खास दोस्तों के बारे में भी जान सकती हैं। अगर उनकी कोई फिमेल फ्रेंड हो, तो आप उनके बारे में भी पूछ लें ताकि आगे जाकर आपके रिश्ते में गलतफहमी ना हो।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः इन कारणों से शादीशुदा लोगों से ज्यादा खुश रहते हैं कुंवारे

2. कपड़ों के बारे में उनकी सोच (His thinking about clothing)

आप कपड़ों के बारे में अपनी पार्टनर की राय जरूर जान लें। शादी के बाद वह आपको मॉडर्न कपड़े पहनने देंगे या फिर नहीं, इस बारे में भी आप पूछ लें। क्योंकि बाद में यह सारी चीजें आपकी लाइफ में मुश्किले पैदा कर सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः शादी का फैसला लेने में इन कारणों से लड़कियों को होती है कन्फ्यूजन

3. अब तक शादी ना करने की वजह (why so late for marriage)

आप उनसे यह भी जानने की कोशिश करें कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की। हो सकता है यही सवाल लड़का भी आपसे करने लगे, तो इसलिए आप इस सवाल का जवाब खुद भी अपने पास रखें।

Image Source: 

4. खुशनुमा माहौल बनाएं (Create a pleasant atmosphere)

पहली मुलाकात में ही आप उनसे इतने सवाल ना करें, कि वह आपसे कोई सवाल ना कर पाएं। आप इस दौरान उन्हें कम्फर्टेबल करने के साथ ही कम से कम सवाल ही पूछें।

Image Source:

यह भी पढ़ेः शादी को टूटने से बचाना चाहती हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version