Home मेकअप मानसून में किए जाने वाले खास मेकअप

मानसून में किए जाने वाले खास मेकअप

0

 

बारिश का पानी हर चीज को धो डालता हैं और जब बात मेकअप की हो तो उसके खराब हो जाने का डर भी स्वाभाविक ही हैं। मानसून के दिनों में मेकअप को बनाएं रखने के लिए हमें वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही साथ मेकअप बहुत हल्का भी करना चाहिए। इसके लिए आपको मेकअप में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे-आईलाइनर, लिपिस्‍टक, फाउंडेशन इत्यादि वॉटरप्रूफ ही रखने होंगे।

स्मज न होने वाले वाली लिपस्टिक का प्रयोग करना चाहिए। आइए ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं जो मानसून के दिनों में मेकअप को बनाएं रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।

मेकअप

यह भी पढ़ें – गर्मियों में इन नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना ना भूलें

1. चेहरे से ऑयल साफ करें (Clean the oil from the face)

अपने चेहरे से ऑयल को हटाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें और फिर बाद में पांच से दस मिनट तक चेहरे पर बर्फ लगा लें। ऐसा करने से आपके चेहरे का ऑयल खत्म हो जाएगा और मानसून में मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।

Image Source: 

2. आंखों के लिए मेकअप (Make-up for eyes)

मानूसन में खास मेकअप के लिए आप आंखों पर हल्का सा आईलाइनर लगाएं और आईलाइनर के ऊपर पिंक या हल्के भूरे रंग के आईशैडो का प्रयोग करें और साथ ही साथ इसमें वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाएं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – एयर होस्टेस की सुंदरता के इस राज के बारे में आप भी जानें

3. लाइट मेकअप करें (Make light makeup)

आप अपने मेकअप को मानसून के दिनों में लंबे समय तक सही रखना चाहती हैं तो इस दौरान लाइट मेकअप ही करें और लिपस्टिक के लाइट शेड को ही यूज करें जैसे- पिंक, पीच कलर्स आदि।

Image Source: 

4. बालों को रोज धोएं (Wash hair everyday)

जब बात मानसून की आती हैं तो हमें अपने बालों को रोज धोना चाहिए और यदि आप रूसी से बचना चाहती हैं, तो बालों की नियमित रूप से मसाज करें। ध्यान रहें कि बारिश के मौसम में बालों को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – चेहरे पर मेकअप करने से होते हैं कुछ फायदे, तो कुछ नुकसान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version