Home विविध रिलेशनशिप टिप्स किसी को “I love you” कहने से पहले खुद से करें यह...

किसी को “I love you” कहने से पहले खुद से करें यह सवाल

0

आजकल के दौर में ऑफिस या कॉलेज अधिकतर जगहों में लोग किसी न किसी के साथ रिलेशनशिप में होते ही है। अधिकतर लड़कियों ने अपना पार्टनर फेसबुक, वाट्सएप, आदि कई सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये आसानी से मिल ही जाता है। आज अपने रिलेशनशिप को प्यार का नाम देने के लिए हर कोई लगा हुआ हैं। दो लोगों को मिलते हुए कुछ दिन बीतते नहीं हैं कि दोनों ही एक दूसरे को अपना जीवनसाथी मान बैठते हैं और तुरंत ही अपने प्यार का इजहार तक कर बैठते हैं। लेकिन जब आपको असल में प्यार होगा तब आप खुद जान जाएंगी कि दो दिन की डेटिंग के बाद किसी को भी “आई लव यू” कहना जरुरी है या नहीं। लेकिन आपको सामने वाले से अपने प्यार का इजहार करने से पहले खुद से ही कुछ सवाल कर लेने ज्यादा जरूरी होते हैं। चलिए जानते हैं वो कौन से सवाल हैं जो आपको खुद से करने चाहिए।

image source:

यह भी पढें – यह लक्षण बताते हैं कि आपका पार्टनर है डिप्रेशन का शिकार

1. क्‍या आपका रिश्‍ता सिर्फ सेक्‍स पर टिका है
फेसबुक, वाट्सएप या टिंडर आदि सोशल साइट पर मिला बॉयफ्रेंड आपसे क्या चाहता है पहले इसका पता करें। आपका बॉयफ्रेंड क्या आपको अपने फ्लैट पर आने के लिए मनाता है या फिर आपको बेवजह सेक्स के लिए फॉर्स करता है। यदि आपका बॉयफ्रेंड ऐसा करता हो तो वह आपसे प्यार नहीं करता बल्कि आपके साथ सिर्फ कुछ पल बिताना चाहता है। वहीं अगर हर बात पर आपकी केयर करता हो तो समझ जाएं कि वो आपको दिल दे बैठा है।

image source:

2. क्या आपका पार्टनर बातों को छुपाता है
हर रिलेशनशिप में सीक्रेट्स बहुत मायने रखता है। प्यार करने वाले पार्टनर्स के बीच कभी भी, किसी भी तरह का कोई सीक्रेट्स नहीं होता। ऐसे पार्टनर हर एक बात एक दूसरे के साथ शेयर करते है। इसके अलावा जो कपल एक दूसरे से प्यार नहीं करते, वो आपस में कई बातों को दूसरे के साथ शेयर नहीं करते।

image source:

यह भी पढें – बॉयफ्रेंड को नहीं भाती अपनी गर्लफ्रेंड की यह आदतें

3. क्या आपकी दोस्‍ती लंबी टिकेगी?
अगर आप नए-नए रिलेशनशिप में आएं है, तो आप सबसे पहले एक अच्छे दोस्त की तरह ही रहते है। इस तरह ही कोई भी रिलेशनशिप मजबूती की ओर बढ़ाता है। लेकिन कई बार आप नए रिलेशनशिप में खुद को कम्फर्ट महसूस नहीं करती हैं, तो समझ जाएं कि आप सामने वाले के साथ ज्यादा समय तक नहीं रह पाएंगी।

image source:

4. क्‍या आपको कभी कभार अपने पार्टनर से जलन होती है?
जिस रिलेशनशिप में पार्टनर एक दूसरे के साथ सिर्फ सेक्स के लिए ही मिलते है, उन्हें ही कई मामलों में अपने पार्टनर से जलन होती है, जबकि प्यार करने वाले कपल एक दूसरे पर अपनी आंख बंद करके भरोसा करते हैं और उनसे जलते नहीं।

image source:

यह भी पढें – पार्टनर के करीब जाकर इस तरह बचाएं अपने टूटते रिश्ते को

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version