Home घरेलू नुस्खे कैस्टर ऑयल थैरेपी से बढ़ती हैं आपकी प्रजनन क्षमता

कैस्टर ऑयल थैरेपी से बढ़ती हैं आपकी प्रजनन क्षमता

0

कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल सदियों से कई तरह की थैरेपी के लिए किया जा रहा है। आप इस बात को भी जानती ही होंगी कि कैस्टर ऑयल प्रजनन क्षमता को दुरूस्त रखने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस दौरान इस बात का ख्याल रखें कि आप इस ऑयल को आंतरिक नहीं, बल्कि बाहरी त्वचा पर ही प्रयोग करें।

इस उपचार के लिए, आपको कैस्टर ऑयल की जरूरत होगी, क्योंकि यह तेल आपके शरीर में ब्लड के सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता हैं और यह हमारी त्वचा को बेहतरीन बनाता है।

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल के #61 फायदे(त्वचा, बाल, आंखें, वेट लॉस, स्तनपान, दांत आदि)

कैस्टर ऑयल के पैक को इस तरह करें इस्तेमाल
आपको यह जानना काफी जरूरी है कि कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कब और कहां करना चाहिए। पेट के नीचे हिस्से में इसका इस्तेमाल करने से बेहतरीन परिणाम देखने को मिलते हैं। इससे प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार होता है।

सामग्री

image source:

• फलालैन क्लॉथ की एक किट
• कंटेनर – 1
• पुराने कपड़ों के टुकड़े
• गुनगुने पानी की बोतल
• प्लास्टिक रैप करने के लिए
• कैस्टर ऑयल

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल का इस तरह इस्तेमाल कर पाएं मुंहासों से छुटकारा

विधि

image source:

1. एक कंटेनर ले लें और उसमें फलालैन को रख दें।
2. अब कैस्टर ऑयल को फलालैन के कपड़े में डाल दें और इसे टपकने ना दें।
3. इसके बाद इस कपड़े को प्रभावित जगह पर इस्तेमाल करें।
4. प्लास्टिक से इसे चारों तरफ से लपेटें और फिर इसमें गर्म पानी की बोतल रख लें।
5. इसे 30 से 45 मिनट तक ऐसे ही रखें।
6. इसे तेल को शरीर से हटाने के लिए आप बेकिंग सोड़ा और पानी से बना हुआ सोल्यूशन तैयार कर लें।
7. इस कपड़े को फेंके नहीं, क्योंकि आप इसे 25 से 30 बार फिर इस्तेमाल कर सकती हैं।

image source:

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल इस तरह एनीमा की बीमारी में है फायदेमंद

सावधानी
कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि यह हर किसी के लिए प्रभावी नहीं होता है। यह केवल डेड स्किन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं और गर्भ धारण करने की कोशिश रहीं महिलाओं को इसका इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।

कैस्टर ऑयल हमारी त्वचा की डेड स्किन को डिटोक्स करने में मदद करता है।
इस पैक का इस्तेमाल आप भी घर पर करें, यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। आप इस उपचार का इस्तेमाल कर अपने विचारों को कमेंट्स में शेयर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल से ऐसे करें अपनी ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version