Home मेकअप उमस वाले मौसम में भी आपको खूबसूरत बनाएंगे ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

उमस वाले मौसम में भी आपको खूबसूरत बनाएंगे ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

0

गर्मियों के मौसम में अक्सर महिलाएं अपने चेहरे के मेकअप से परेशान रहती हैं, क्योंकि ज्यादा गर्मी की वजह से चेहरे पर चिपचिपापन होने लगता हैं, जो आपके लुक को भी खराब कर देता हैं, इसलिए ध्यान रहें कि किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को खरीदते समय उसे समझदारी के साथ चुनें, आइए जानते हैं उमस वाले मौसम में भी आप किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से खूबसूरत लगेंगी।

Image Source:

यह भी पढ़ें – गर्मियों में इस तरह अपने मेकअप को बहने से बचाएं

1. चुनें सही मॉइश्चराइजर

गर्मी में मॉइश्चराइजर लगाना आपके लिए बेस्ट रहेगा। मॉइश्चराइजर को लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को धो लें। आप “लाइटवेट फॉर्मूले से बने टी-ट्री ऑयल” मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर आने वाला पसीना कम हो जाएगा और चेहरे की ऑयलीनेस दूर होने से ये चिपचिपा भी नहीं होगा।

Image Source:

2. लाइट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

आप हमेशा लाइट प्रोडक्ट्स को ही चुनें, क्योंकि कई बार पसीने के साथ इन प्रोडक्ट्स के मिलने से ब्लैकहेड्स और पिंपल्स हो जाते हैं। आप “नैचुरल मैटिफाइंग मिनरल पाउडर” का इस्तेमाल कर सकती हैं जो कि लाइट वेट प्रोडक्ट फॉर्मूले पर बना हैं।

यह भी पढ़ें – इस तरह करेंगी मेकअप तो हर कोई हो जाएगा आपका दीवाना

3. प्राइमर

प्राइमर के इस्तेमाल से आपका मेकअप लॉन्ग टाइम तक सही रहेगा और आपकी चेहरे की खूबसूरती बनी रहेगी। आप “ऑयल-फ्री प्राइमर” को इस्तेमाल करें।

Image Source:

4. आई मेकअप के लिए

आई मेकअप के लिए आप “पेस्टल कलर वाले लॉन्ग-लास्टिंग आईशैडो” का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे आपकी आंखों का मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और पसीने में खराब भी नहीं होगा।

Image Source:

यह भी पढ़ें – अपने मेकअप प्रोडक्ट को किसी के साथ भूल कर भी न करें शेयर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version