Home विविध रिलेशनशिप टिप्स फायदेमंद है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

फायदेमंद है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

0

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप एक ऐसा रिलेशनशिप है जिसके बारे में सोचते हुए अक्सर हर कोई यही सोचता है कि ऐसे रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकते है लेकिन ऐसा नहीं है कई बार कुछ ऐसे रिश्ते भी टुट जाते है जो एक दूसरे के पास होते है साथ होते है। लेकिन अगर आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को सही तरीके से चलाए तो आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत बन सकता है और इसके लिए बस अपने पार्टनर पर विश्वास करने की जरुरत होती है। अगर आपको अपने पार्टनर पर विश्वास है तो ये हर दूरी को कम कर सकती है । आज हम आपको लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने वाले कुछ ऐसे ही फायदो के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें जान कर आपको भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर भरोसा बढ़ जाएगा।

1. हर परिस्थिती से लड़ने की हिम्मत मिलती है
अक्सर लोग कहते है कि प्यार अच्छे-अच्छे इंसान में हिम्मत भर देता है उसे हर तरह की परिस्थित से लड़ने के लिए तैयार कर देता है और यह बात सच भी है लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर आप एक दूसरे के पास रहेंगे तो ही आप एक दूसरे के हिम्मत बन सकते है अगर आप एक दूसरे से दूर रहते है तो ऐसे समय मे आपके अन्दर सबसे ज्यादा हिम्मत आ जाती हैं। आप अपने पार्टनर के बारे में सोचते हुए हर परिस्थिती का सामना हंसते हुए कर जाते हैं। इतना ही नहीं आपके बीच का प्यार भी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाता है।

Benefits Long distance relationship1Image Source: centerforsharedinsight

2. दूसरो से कम्युनिकेशन करने में डर नहीं
किसी भी रिश्ते में बातचीत करना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। क्योकि उसी से हम एक दूसरे को अपने दिल की बात कह पाते हैं। जब हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते है तो हम अपनी हर बात अपने पार्टनर को फोन पर या चैट के माध्यम से ही बता पाते है जिससे हमें यह समझ आ जाता है कि हमें किस समय किस तरह की बात करनी चाहिए। इतना ही नहीं इस तरह से अपनी बातों को अपने पार्टनर तक पहुंचाने से हम दूसरो के सामने भी अपने विचार व्यक्त करने से नहीं हिचकिचाते और दूसरो से अच्छी तरह से बात कर पाते हैं।

Image Source: fantasydatinggame

3. अपने लिए समय मिल पाता है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि हमारे पास अपने लिए बहुत समय होता हैं। अक्सर जो लोग किसी रिलेशनशिप में होते है उन्हें यही परेशानी होती है कि वो अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। जिसके कारण उनके रिश्ते में तनाव आने लगता है और उनका रिश्ता टूटन लगता है लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दोनो पार्टनर्स के पास अपने लिए बहुत समय होता है और उस समय में वो अपनी पसंद की हर चीज कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर वो अपने परिवार के साथ या अपने दोस्तो के साथ समय बिताना चाहते है तो वो भी कर सकते हैं।

Image Source: youqueen

4. रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो जाता है
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यह जरुरी नही है कि आप एक दूसरे के पास ही रहें अगर आप एक दूसरे से दूर है लेकिन एक दूसरे की हर बात को समझते है तथा उनसे भावनात्मक रुप से जुडे हुए है तो भी आपका रिश्ता काफी मजबूत बना सकता है। किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए उसे भावनात्मक रुप से भी मजबूत बनाना होता है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बहुत ही अच्छे से होता हैं।

Image Source: wordpress

5. रिश्ते में प्यार बना रहता है
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जब भी पार्टनर आपस में मिलते है तो उनका प्यार पहले से भी ज्यादा बड़ जाता हैं। जो प्यार लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मिलता है वो प्यारा पास होने पर नही मिलता हैं। आप खुद ही सोचे अगर आप अपने पार्टनर से रोज मिले और उससे रोज प्यार जताएं तो एक दिन आपको ही लगेगा कि अब आपके रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रही हैं और आप एक दूसरे से दूर रहना शुरु कर देगे। लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कभी भी ऐसी दूरिया नहीं आती हैं। उसके स्थान पर और ज्यादा ही प्यार बढ़ने लगता हैं।

Image Source: lockerdome

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version