Home विविध रिलेशनशिप टिप्स इस तरह के लड़कों को डेट करने में बरतें सावधानियां

इस तरह के लड़कों को डेट करने में बरतें सावधानियां

0

इस दौर में डेट पर जाना लड़के-लड़कियों के लिए कोई बड़ी बात नहीं हैं। को-एजुकेशन, समानता का अधिकार, बदलते लाइफस्टाइल ने लड़के और लड़कियों को हर क्षेत्र में अपना योगदान करने का मौका प्रदान किया हैं। साथ में पढ़ने और काम करने से हर-दूसरे के प्रति आकर्षण होना स्वाभाविक हैं। लेकिन डेट पर जाने से पहले पार्टनर के चरित्र और विचार के बारे में ठीक से जान लेना बेहद जरूरी है, क्योंकि डेट पर जाने से बढ़ती हैं नजदीकियां, जो बाद में आपकी परेशानी का सबब बन सकती हैं। इसलिए डेट पर जाने से पहले सावधानी बरतने की आवश्यकता होती हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह के लड़कों के साथ डेट करने में सावधानी बरतनी चाहिए

यह भी पढ़ें – ऐसे स्वभाव के लड़कों को कभी ना करें डेट

1. जिम्मेदारी न लेने वाले (Unresponsive)-

अगर आपका जीवनसाथी किसी भी तरह की जिम्मेदारी को निभाने को तैयार नहीं होता हैं, तो ऐसे में वह आगे चलकर कोई भी फैसला नहीं ले पाएगा। इसलिए अपने जीवनसाथी को चुनने में सावधानी बरतें।

Unresponsiveimage source:

2. फ्लर्ट करने वाला(Flirting)-

कई लड़के रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी दूसरी लड़कियों को भी डेट करते हैं। ऐसे में आप उन लड़कों से दूर ही रहें, क्योंकि ऐसे पार्टनर भरोसा के काबिल नहीं होते।

image source:

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन डेटिंग के यह 7 झूठ, जो आपका पार्टनर आपसे बोल सकता हैं

3. दोस्तों से प्यार (Love friends)-

अक्सर कई बार देखा गया हैं कि कई लड़के अपने फ्रेंड्स के साथ रहना पसंद करते हैं और अपनी पार्टनर से ज्यादा फ्रेंड्स के साथ समय बिताते हैं। इतनी ही नहीं वह अपनी हर बात अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करते हैं, तो ऐसे में आपको इस तरह के लड़कों से दूर ही रहना बेहतर होगा।

image source:

4. अपने बारे में सोचना (Think about yourself)-

आपको ऐसे लड़कों से दूर रहना चाहिए जो अपना हर फैसला दूसरों पर थोपते हैं। वह अपने हर चीज को अपने तरीके से चलाना चाहते हैं। आपको बता दें कि ऐसे लड़के अच्छे पार्टनर नहीं हो पाते। आप उनसे डेट करने से बचें।

image source:

यह भी पढ़ें – फर्स्ट डेट पर रेड के अलावा ये रंग भी करेंगे सामने वाले को इंप्रेस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version