Home त्वचा की देखभाल गोरा रंग पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके

गोरा रंग पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके

0

महिलाओं के खूबसूरत होने के अनेक मापदंड हैं, जैसे – उनकी लंबाई, अच्छे नयन-नक्श और दमकती त्वचा के साथ-साथ गोरा रंग। हर लड़की गोरा रंग पाना चाहती हैं। कुछ तो जन्म से गोरी होती हैं और जो नहीं होती हैं वे अनेक प्रकार के ट्रीटमेंट और तरीकों को अपनाकर गोरा रंग पाना चाहती हैं। कभी-कभी गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने से चेहरे की सुंदरता बढ़ने की बजाय कम हो जाती हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बड़े काम आते हैं, यह उपाय स्किन को स्वस्थ और गोरा बनाने के लिए बेहद कारगर हैं। आज हम आपको उन चीजों के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसके प्रयोग से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे का रंग गोरा दिखाई देने लगेगा।

यह भी पढ़ें – इन फलों के छिलकों से लौट आएगी आपकी खोई हुई रंगत

1. सेब का रस और गुलाबजल (Apple juice and rose water)-

गोरा रंग पाने के लिए आप एक चम्मच गुलाब जल में आधा कप सेब का रस मिलाकर त्वचा पर लगाएं। अगर आप इसका इस्तेमाल रोज करेंगी तो जल्द ही आपके चेहरे का रंग साफ हो जाएगा।

Apple juice and rose water 1

2. खीरा और जैतून तेल (Cucumber and olive oil)-

खीरे और जैतून के तेल से आप अपनी त्वचा में गोरी रंगत पा सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप पहले खीरे को कद्दूकस करें, फिर उसमें जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसको अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको इसके फायदे दिखने लगेंगे।

यह भी पढ़ें – ग्रीन टी से पाएं गोरी और चमकदार त्वचा

3. मिल्क पाउडर, गाजर का रस और नींबू (Milk Powder, Carrot Juice and Lemon)-

स्किन को गोरा रंग बनाने के लिए आप गाजर के रस में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच मिल्क पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसको अपनी त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा का सांवलापन दूर होगा।

4. चिरौंजी और दूध (Cuddapah almond and milk)-

अगर आप गोरा रंग पाना चाहती हैं तो आधा चम्मच चिरौंजी लें और इसे दूध में पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और पंद्रह मिनट बाद चेहरा धो लें। ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें, इससे त्वचा पर जल्दी निखार आ जाएगा।

यह भी पढ़ें – त्वचा की चमक में चार-चांद लगाने के लिए करें पपीते का सेवन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version