Home सेलिब्रिटी टॉक बी टाउन के इन सितारों के पास नहीं है भारत की नागरिकता

बी टाउन के इन सितारों के पास नहीं है भारत की नागरिकता

0
deepika-padukone1

अभिनय एक ऐसी कला है, जो कि एक सीमा में बंधकर नहीं रहती है। कलाकार अपनी कला के पंख फैलाकर, हर उस सीमा को पार कर जाते हैं जो उनके रास्ते का कांटा बनती है। बॉलीवुड में कुछ ऐसे ही कलाकार हैं जो कि भारत के नागरिक ना होने के बावजूद भी बॉलीवुड में अपना एक अलग नाम बना चुके हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं, जो कि बॉलीवुड में अभिनय तो करते हैं, लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है।

यह भी पढ़ेः बी टाउन की अदाकारा कुछ यूं रखती हैं अपने बालों का ख्याल

1 नरगिस फाकरी (Nargis Fakhri)
फिल्म रॉकस्टार से 2011 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाकरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था, उनके पिता मोहम्मद फाकरी एक पाकिस्तानी हैं, तो उनकी मां मैरी यूरोप में रहती हैं। हम आपको बता दें कि नरगिस जब छह साल की थी, तो उनके पिता की मृत्यु हो गई थी।

2 इमरान खान (Imran Khan)
फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इमरान खान का जन्म यू एस में हुआ था, जिसके बाद उनके पास वहीं की नागरिकता है। इमरान ने कई जगह खुद को भारतीय अमेरिकन अभिनेता लिखा हुआ है। इमरान ने जब 2014 में वोट देने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता नहीं थी, जिसके बाद वह वोट नहीं दे पाएं।

यह भी पढ़ेः मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बचता हैं डंका

3 आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आप यह जानकर हैरान जरूर हो गए होंगे कि आलिया भट्ट
के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है। हम आपको बता दें कि आलिया का जन्म ब्रिटिश में हुआ था, जिसके कारण उन्हें ब्रिटिश की नागरिकता मिली थी। इसी कारण वह 2014 में होने वाले इलेक्शन में वोट भी नहीं दे पाईं थी। बॉलीवुड में आलिया ने करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ेः बी टाउन की यह अभिनेत्रियां इन 7 सिंपल ब्यूटी ट्रिक्स का करती हैं इस्तेमाल

4 कैटरीना कैफ (Katrina kaif)
आप सभी इस बात को जानते हैं कि कैटरीना के पास भारत की नागरिकता नहीं है। दरअसल कैट का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था, जिसके चलते उनके पास ब्रिटिश की नागरिकता है। कैटरीना ने फिल्म बूम से 2003 में अपने कैरियर की शुरुआत बी टाउन में की थी। हम आपको बता दें कि पिता के काम के चलते कैट कई महाद्वीपों में घूम आईं हैं।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड की ये हीरोइनें शादी से पहले ही हो गईं थी प्रेग्नेंट

5 एली अबराम (Ali Abhram)
एली अबराम स्वीडिश अभिनेत्री हैं। एली ने फिल्म मिकी वायरस से बी टाउन में अपने कैरियर की शुरुआत की थी, इतना ही नहीं, उन्होंने बिग बॉस 8 में भी उन्होंने हिस्सा लिया था।

6 दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
छीपिका पादुकोण का जन्म डेन्मार्क में हुआ है, लेकिन वह वहां पर ज्यादा समय के लिए नहीं रहीं। डेन्मार्क से वह जल्द ही भारत आ गईं थी। हालांकि दीपिका को भारत की नागरिकता 2015 में ही मिल गई थी।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड स्टार्स के इन बच्चों को देखकर बन जाएगा आपका दिन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version